अलीगढ़: पुलिस की मुठभेड़ से फेल हुई बदमाशों की लूट की योजना, एक गिरफ्तार, दो फरार
यहां अलीगढ़ में पुलिस से हुई मुठभेड़ के चलते बदमाशों की लूट की योजना फेल हो गई। वहीं, पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में पुलिस का एनकाउंटर अभियान लगातार जारी है. अलीगढ़ में आज देर शाम थाना जवा क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके 2 साथी भाग जाने में सफल रहे. पुलिस अब उन फरार बदमाशों की तलाश में इलाके में कॉम्बिंग कर रही है. पकड़ा गया बदमाश अकराबाद क्षेत्र का रहने वाला है.
दरअसल, अलीगढ़ के जवा थाना क्षेत्र के सीडीएफ चौकी पर देर शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक लेकर भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस ने उन तीनों को सुमेरा झाल के पास रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.
घायल बदमाश सागर के पैर में गोली लगी है जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश पर अलीगढ़ के अलावा अन्य जनपदों में भी कई मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस पूछताछ में मालूम पड़ा कि तीनों बदमाशों ने इगलास थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाई थी. उसी योजना के लिए बाइक लूटने के लिए इस क्षेत्र में आए थे. लेकिन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पूरा भेद खुल गया. अब पुलिस अन्य दो बदमाशों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:
विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, तीन और पर भी कार्रवाई संभल में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी