Meerut: बीते दिनों मेरठ (Meerut) के सदर थाना क्षेत्र के होटल राज महल (Hotel Raj Mahal) में केरल (Kerala) के दो परिवारों से हुई लाखों की ठगी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में लुधियाना (Ludhiana) के रहने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) देख कर ट्रेंड हुआ यह बदमाश अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक यह अंतर्राज्यीय ठग अब तक कई राज्यों में 35 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.


जर्मनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगा
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बीती 23 नवंबर को केरला से आए दो परिवार होटल राज महल में ठहरे थे. जिन्हें जर्मनी में नौकरी लगवाने के लिए वीजा देने के नाम पर बुलाया गया था. जिसके बाद ठग दोनों परिवारों को बेहोश करके, उनके पास मौजूद साढ़े तीन लाख की रकम कई बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके फरार हो गए थे. 


इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र सिंह के पास से दो दर्जन से अधिक चेक बुक, कई एटीएम कार्ड, नशीली गोलियां और ठगी के पैसों से खरीदा गए कई बेशकीमती सामान बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि लगभग कुछ साल पहले क्राइम पेट्रोल सीरियल देखने के बाद उसने ठगी करनी शुरू की थी. 


ठगी करने के लिए एडवरटाइजिंग का लेता था सहारा
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह ठगी के लिए, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एजेंसी के जरिए अलग-अलग राज्यों के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराता था. जिसमें लोगों को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने सहित नई कंपनी खोलकर उसमें डायरेक्टर बनाने का भी झांसा देता था. आरोपी के टारगेट पर मूल रूप से दक्षिण भारतीय रहते थे. जिसका कारण यह है कि ठगी का शिकार होने के बाद भाषा की समस्या होने के कारण, यह परिवार रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे.


आरोपी वीजा की फॉर्मेलिटी या अन्य कोई बहाना बनाकर विज्ञापन देखने वालों को किसी अन्य राज्य में बुलाया करता था. वहां उन्हें होटल में ठहरा कर उन्हें बेहोश करने के बाद, उनका सामान समेत कर फरार हो जाता था. खास बात यह है कि आरोपी ने फर्जी आईडी से कई बैंकों में अकाउंट खुलवाए थे. इन अकाउंट में वह ठगी किये हुए पैसों को ट्रांसफर करता था.


महाठग को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को मिलेगा इनाम 
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने ठगी की गई कई वारदातों को क़ुबूल किया है. उन्होंने बताया कि ठग के आरोपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में अब तक 35 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं एडीजी ने इस महाठग को दबोचने वाली टीम को 50 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: AIMIM के प्रवक्ता बोले- 'अखिलेश ने मैनपुरी-रामपुर में BJP के साथ की साठगांठ, डिंपल को जीताने के लिए हारी रामपुर'