E-Commerce कंपनी ने ले लिए पैसे और नहीं डिलीवर किया सामान, यूपी पुलिस ऐसे करेगी मदद
Cyber Crime News: उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साइबर क्राइम थानों के नंबर जारी किए हैं. इसके तहत प्रदेश के जनपदों को 8 जोन में बांटा गया है.
UP News: देशभर के कई राज्यों में आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें सामने आती रहती हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में साइबर क्रिमिनल के जाल को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आए दिन बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. जिससे निजात पाने और साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है.
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के जाल को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए यूपी पुलिस ने सभी जनपदों के लिए साइबर क्राइम थानों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं. इसके तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा, और साइबर ठगी का शिकार हुए लोग जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए ही साइबर क्राइम थानों के नंबर जारी किए हैं.
लखनऊ : उप्र में साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नं जारी ............
— Cyber Police UP (@cyberpolice_up) August 7, 2023
अगर कोई E-Commerce कंपनी आपसे पैसे लेकर सामान deliver नहीं करती तो अपने क्षेत्र के साइबर क्राइम थाने या 1930 नंबर पर Refund के लिए शिकायत कर सकते हैं... pic.twitter.com/CGfvUggf7t
साइबर क्राइम थानों के नंबर जारी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि अगर कोई E-Commerce कंपनी ग्राहक से पैसे लेकर सामान नहीं पहुंचाती है तो लोगों को अपने क्षेत्र के साइबर क्राइम थाने या 1930 नंबर पर रिफंड के लिए शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश को 8 जोन में बांटा है. जिसमें जनपदों को जोड़ा गया.
साइबर क्राइम थानों में नियुक्त प्रभारियों की डिटेल और उनके मोबाइल नंबर
आगरा जोन
साइबर क्राइम थाना आगरा- संबंधित जनपद- आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी (7839876645)
साइबर क्राइम थाना अलीगढ़, संबंधित जनपद अलीगढ, एटा, हाथरस और कासगंज (7839876641)
प्रयागराज जोन
साइबर क्राइम थाना प्रयागराज- संबंधित जनपद- प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ (7839876652)
साइबर क्राइम थाना चित्रकुट- संबंधित जनपद- हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट (7839876642)
बरेली जोन
साइबर क्राइम थाना बरेली- संबंधित जनपद- बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर (7839876671)
साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद- संबंधित जनपद- मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और संभल (7839876646)
गोरखपुर जोन
साइबर क्राइम थाना गोरखपुर- संबंधित जनपद- गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया (7839876674)
साइबर क्राइम थाना बस्ती- संबंधित जनपद- बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर (7839876672)
साइबर क्राइम थाना देवीपाटन- संबंधित जनपद- बहराईच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर (7839876628)
कानपुर जोन
साइबर क्राइम थाना कानपुर- संबंधित जनपद- कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, कन्नौज, फतेहगढ़, इटावा (7839876675)
साइबर क्राइम थाना झांसी- संबंधित जनपद- झांसी, ललितपुर और जालोन (7839876648)
लखनऊ जोन
साइबर क्राइम थाना अयोध्या- संबंधित जनपद- अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी (7839876653)
साइबर क्राइम थाना लखनऊ- संबंधित जनपद- लखनऊ, रायबरेली, उन्नाऔर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी (7839876640)
मेरठ जोन
साइबर क्राइम थाना गौतमबुद्धरगर- संबंधित जनपद- बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्धरगर (7839876650)
साइबर क्राइम थाना सहारनपुर- संबंधित जनपद- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली (7839876635)
बनारस जोन
साइबर क्राइम थाना आजमगढ़- संबंधित जनपद- आजमगढ़, मऊ और बलिया (7839876629)
साइबर क्राइम थाना मिर्जापुर- संबंधित थाना- भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र (7839876627)
साइबर क्राइम थाना वाराणसी- संबंधित जनपद- वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर (7839876647)
यह भी पढ़ेंः
UP News: CM योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भदोही पुलिस का बड़ा एक्शन, और्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन गिरफ्तार