Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे (Delhi Dehradun National Highway) पर गुरुवार को एक मिडवे पुलिस चौकी (Midway Police Outpost) का उद्घाटन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) रहे तो, वहीं चौकी का उद्घाटन उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह के जरिये किया गया.


बता दें कि, मुज़फ्फरनगर जनपद की सीमा में लगभग 50 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे 58 है, जो दिल्ली को देहरादून से जोड़ता है. इस हाईवे पर यात्रियों की अत्यधिक आवाजाही  से सुरक्षा की समस्या बनी रहती है. जिसके चलते एसएसपी अभिषेक यादव के जरिये मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 58 पर आज एक मिडवे चौकी का शुभारम्भ किया गया. इस हाईवे चौकी पर कड़ी निगरानी के लिए CCTV कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.


Holi 2022: होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करा सकते हैं डाक टिकट, जानें कैसे मिलेगी यह सुविधा


नए चौकी पर यह बोले एसएसपी मुजफ्फरनगर
इस पुलिस के संबंध में बात करते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया कि, "मुजफ्फरनगर जनपद में लगभग 50 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे है, जो उत्तराखंड को कनेक्ट करता है." उन्होंने आगे कहा कि, "यह हाईवे प्रदेश के कई जिलों को आपस में जोड़ता है, इस रूट पर दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों से भी लोग आते हैं. इस पर सिक्योरिटी पॉइंट ऑफ व्यू से और होने वाले एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए इस मिडवे चौकी का शुभारंभ किया गया है."


चौकी पर मिलेंगी यह सुविधाएं
एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने बताया कि, "यहां से गुजरने वाले यात्रियों के लिए 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी. साथ ही यात्रियों को खाना ढूंढने के लिए, हाईवे से कहीं और भटकना भी नहीं पड़ेगा." उन्होंने आगे बताया कि, "इसके अलावा हाईवे पर होने वाली किसी भी घटना, जल्दी कार्रवाई के लिए पुलिस का रिस्पांस टाइम भी बेहतर होगा.


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: होली के दिन दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में इस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, यहां करें चेक