यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं !, सिपाही की बीवी से छेड़छाड़, विरोध किया तो पति को भी पीटा
उत्तर प्रदेश में अब गुंडों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि यूपी पुलिस के जवानों के घरवालों तक भी हाथ पहुंच रहे हैं. रायबरेली में सिपाही की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
रायबरेली, एबीपी गंगा। प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए एंटी रोमियो सहित कई कार्यक्रम चला रही हैं लेकिन उसके बाद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वो भी जब खाकी की बीवी के साथ छेड़छाड़ का मामला हो तो निश्चित ही प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाला है. मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली का है. जहां अब खाकी भी नहीं सुरक्षित नहीं है. घटना महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र का है.
जहां के तैनात सिपाही की पत्नी से लगातार कस्बे के ही दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे. यह आपबीती पत्नी ने अपने पति से बताई तो पति की ओर से दबंगों का विरोध करना सिपाही को भारी पड़ गया और दबंगों ने महिला के सिपाही पति की जमकर पिटाई कर दी. घायल सिपाही को सीएससी महाराजगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सिपाही की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
कई दिनों से हो रही थी छेड़छाड़ महाराजगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में किराए के एक मकान में रह रहे महाराजगंज कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल मोनू पुत्र भोले सिंह और उसकी पत्नी को मोहल्ले के रहने वाले दबंग किस्म के लोग पंकज, शिवा, रवि, अनिल सहित एक दर्जन नामजद 10-12 अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी और कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर दी. कॉन्स्टेबल की पत्नी से कई दिनों से लगातार यह मोहल्ले के ही दबंग लोग लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे. जब पत्नी ने आपबीती अपने पति से बताई तो सिपाही पति ने इसका विरोध किया. सभी दबंगों ने सिपाही और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज में भर्ती कराया गया.
मुकदमा दर्ज वहीं, पत्नी की तहरीर पर महाराजगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी गिरफ्तारी कर जेल भेजने की बात जरूर कही गई है. बड़ा सवाल यह उठता है कि महराजगंज महिला नगर पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र में पुलिस के परिजन ही अगर सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनमानस का क्या हाल होता होगा. सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
खाकी पर हुए हमले से आमजन में भय वैसे तो खाकी के नाम से दबंगों के पसीने छूटने लगते हैं और यही कारण भी होता है कि आम जनता अपने आप को खाकी की वजह से सुरक्षित भी समझती है. लेकिन जब खाकी पर ही दबंगों के कहर बरपने लगे और खाकी ही सुरक्षित ना हो तो आम जन का भयाक्रान्त होना स्वाभाविक है. जिस तरह महाराजगंज कोतवाली में तैनात सिपाही के ऊपर दबंगों ने हमला किया, वह निश्चित ही आम जनों के मन में भय पैदा करने वाला है. अगर उन दबंगों पर पुलिस ने सबक सिखाने वाली कार्यवाही नहीं की तो आने वाले दिनों में खाकी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से कुछ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून वालों के लिए खुशख़बरी, दो और ट्रेनें होंगी शुरू
मेरठः इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है बुजुर्ग महिला, आर्थिक मदद की दरकार