UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) परिवार की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ (Mau) से सपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सपा विधायक की तलाश कर रही यूपी पुलिस (UP Police) ने कई जिलों में छापेमारी भी की है. अब्बास अंसारी के खिलाफ गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस रख दिल्ली (Delhi) ट्रांसफर करने का केस दर्ज है. 


मऊ से समाजवादी पार्टी विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है. विधायक के खिलाफ दर्ज शस्त्र लाइसेंस केस में उनकी तलाश कर रही लखनऊ कमिशनरेट ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. लखनऊ के एडीसीपी नार्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई है. इसको लेकर पुलिस ने मऊ, गाजीपुर और दिल्ली में छापेमारी की है. 


क्या बीजेपी के साथ जाएंगे शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर? रवि किशन ने किया बड़ा दावा


2019 में दर्ज हुआ था केस
अब्बास अंसारी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. उनके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में दर्ज हुआ था. ये केस विधायक के खिलाफ सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था. 


बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी की तलाश के लिए एडीसीपी नार्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं. विधायक की तलाश में लखनऊ के तीन ठिकानों पर, गाजीपुर और मऊ के अलावा दिल्ली में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई. हालांकि अभी तक पुसिल के हाथ इस मामले में खाली बताए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Kanwar Yatra 2022: आजम खान की मांग- हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार