Sudhir Singh Property Seized: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी (Yogi Adityanath) सरकार का शिकंजा माफियाओं के ऊपर कसता जा रहा है. माफियाओं की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर सुधीर सिंह की 100 करोड़ 5 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया. गैंगस्टर सुधीर सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 40 मुकदमें दर्ज हैं. माफिया ने करोड़ों की संपत्ति को हड़पने के लिए दान पत्र का इस्तेमाल किया है. गोरखपुर पुलिस को ऐसी 13 जमीनों के दस्तावेजों की जानकारी हुई, जो सुधीर सिंह और उसके परिजनों की बेनामी संपत्तियों में शामिल है.
गैंगस्टर एक्ट सहित 40 केस हैं दर्ज
गोरखपुर के गीडा के कालेसर का रहने वाला माफिया सुधीर सिंह गोरखपुर के टॉप-10 माफियाओं में शमिल है. उसका नाम प्रदेश स्तरीय 69 माफियाओं की सूची में भी दर्ज है. गोरखपुर, लखनऊ, गाजीपुर, बस्ती, महराजगंज और बस्ती में उसके खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती, हत्या और हत्या का प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में कुल 40 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
गोरखपुर के शाहपुर और कैंट थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत चार मुकदमें दर्ज हैं. गोरखपुर पुलिस ने रविवार 22 अक्टूबर को उसके, उसके दिवंगत भाई और पत्नी के नाम से अपराध से अर्जित कुल 81.5 डिस्मिल जमीन जिसकी कुल कीमत 100 करोड़ 5 लाख रुपये है, उसे जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त किया गया है. सुधीर सिंह और उसके परिजनों की 300 करोड़ की बेनामी संपत्ति पुलिस प्रशासन के रडार पर है.
बसपा से लड़ चुका है विधानसभा चुनाव
जुर्म की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखकर सुधीर सिंह ब्लाक प्रमुख बना और बसपा के टिकट पर सहजनवा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है. इन सब के बीच यह जमीन का कारोबार भी करता रहा. गैंगस्टर के मामले में सुधीर सिंह पर 3 साल पहले गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.
इसके बाद उसने महराजगंज में कोर्ट में सरेंडर किया था. माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसके तहत अब तक उसकी 14 करोड़ की संपत्ति को भी पुलिस ने प्रशासन की मदद से जब्त कर चुकी है. पुलिस ने सितंबर 2022 में दो बार में माफिया के शाहपुर में स्थित आवास एवं गांव की प्रॉपर्टी सहित अन्य जगहों की संपत्ति को जब्त करा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज