UP STF busts gang of drug peddlers: यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ड्रग तस्कर का कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद समेत अन्य राज्यों से मिला है. तस्करों के पास से नाइट पार्टियों की सबसे डिमांडिंग मेथाडोन ड्रग्स की भारी मात्रा मिली है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है.


एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि राजधानी लखनऊ के क्लबों और प्राइवेट पार्टियों में मेथाडोन ड्रग्स की सप्लाई की सूचनाएं मिल रही थीं. यह खबर मिली थी कि नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का काम एक बड़ा गिरोह कर रहा है. एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को इस गैंग के पीछे लगाया गया जिसके बाद राजधानी के इंदिरानगर इलाके से एसटीएफ ने छह लोगों को दबोच लिया.


ड्रग की डिमांड कॉलेज के लड़के-लड़कियों में खूब है


पकड़े गए ड्रग तस्करों में बहराइच निवासी मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन उर्फ रईस, नफीस अहमद और अयोध्या के गुलाब खान व शाहनवाज शामिल है. तस्करों के पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद हुई है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह ड्रग की खेप लेकर मुंबई और गुजरात जाने की तैयारी में थे. ड्रग तस्करों के गैंग का सरगना कयूम है जो अपने मूल आवास को छोड़कर कई साल से अयोध्या में रह रहा था. 


कयूम का कहना है कि वह दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और लखनऊ समेत कई प्रदेश और शहरों में होने वाली नई पार्टियों में मेथाडोन ड्रग की सप्लाई करता है. उसने बताया कि ड्रग की डिमांड कॉलेज के लड़के-लड़कियों में भी खूब है. कयूम के मुताबिक उसका साथी गुलाब खान दिल्ली के कई ड्रग तस्करों से जुड़ा है. वह स्काइप से ड्रग तस्करों और ग्राहकों से संपर्क करता है. बातचीत के दौरान ही स्थान और जगह तय होने पर वह निर्धारित ड्रग्स की मात्रा की सप्लाई करता है.


यह भी पढ़ें-


यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी, कांवड़ संघ यात्रा स्थगित करने के लिए तैयार