UP News: अखिलेश यादव के घर बाहर फोर्स तैनात, सपा मुख्यालय पर बैरिकेडिंग, विधायकों के निकलने पर पाबंदी
समाजवादी पार्टी बुधवार को विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना देने वाली है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा बढ़ा दिया गया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बुधवार को विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना देने वाली है. जनता से जुड़े मुद्दों पर सपा विधायक धरना प्रदर्शन करके सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इससे पहले लखनऊ (Lucknow) में सपा विधायकों के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आवास के बाहर भारी फोर्स तैनात है. पुलिस ने सपा विधायकों का घर घेर रखा है.
धरना से पहले लखनऊ में सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. जबकि मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायक महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने सपा विधायकों का घर घेर लिया है. प्रदर्शन से पहले तड़के ही पुलिस ने विधायकों के घर घेरा लगाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है.
मुख्यालय पर आवागमन बंद
धरना प्रदर्शन के लिए आने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों को हिरासत में लेने की तैयारी की गई है. सपा मुख्यालय को छावनी बनाया गया है. सपा मुख्यालय के भीतर ही राकेश प्रताप सिंह समेत तमाम विधायक मौजूद हैं. पार्टी मुख्यालय के दोनों तरफ से आवागमन भी बंद कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी, प्रशासन के अफसर और खुफिया टीम मौके मौजूद हैं. पार्टी मुख्यालय के दोनों तरफ लोहे की बैरिकेडिंग से घेराबंदी की गई है.
विधायकों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए चार पुलिस की बसें लगाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को भी उनके बहुखंडी आवास पर नजरबंद किया गया है. इसको लेकर सपा ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. सपा ने लिखा है, "लोकतंत्र की हत्या करना बंद करे सरकार! आज विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए धरना देने जा रहे सपा विधायकों को पुलिस ने पहले घरों से नहीं निकलने दिया. अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ 'मीडिया' के बंधुओं को सपा विधायकों से बात भी नहीं करने दे रही पुलिस. घोर निंदनीय!"