UP News: यूपी में अब आसमान से दंगाइयों पर नजर रखेगी पुलिस, हेलिकॉप्टर से होगी लैस
यूपी पुलिस (UP Police) के लिए योगी सरकार ने एक मेगा प्लान (Mega Plain) तैयार किया है. योगी सरकार अब पर्यटन, पुलिसिंग और आपातकाल में हेलीकॉप्टर (Helicopter) के उपयोग पर विचार कर रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के लिए योगी सरकार ने एक मेगा प्लान (Mega Plain) तैयार किया है. योगी सरकार अब पर्यटन, पुलिसिंग और आपातकाल में हेलीकॉप्टर (Helicopter) के उपयोग पर विचार कर रही है. इसके लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सामने प्रजेंटेशन भी हुआ है. यूके डिफेन्स (Ministry of Defence) और सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकॉप्टर के प्रतिनिधियों ने ये प्रेजेंटेशन दिया है.
क्या हुआ प्रेजेंटेशन
पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, खाद्य राहत कार्य, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी और नक्सल एरिया की निगरानी में हेलीकॉप्टर के प्रयोग के संबंध में भी प्रस्ताव मांगा गया. मंगलवार को एयरबस हेलीकाप्टर के हेड ऑफ बिजनस डेवलपमेंट आदित्य शर्मा ने एक प्रेजेंटेशन दिया है. ये प्रेजेंटेशन आपातकालीन चिकित्सा सेवा, एडवांस एयरबोर्न सॉल्यूशंस, कानून प्रवर्तन और आपदा प्रबंधन के लिए हेलीकॉप्टर के उपयोग पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य-परिवार कल्याण, मेडिकल सप्लाई और औद्योगिक विकास में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है.
Azam Khan News: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत
ये मिलेगी मदद
कुशल पुलिसिंग के साथ नए एक्सप्रेस-वे को कवर प्रदान करने और जरूरत के समय आपदा प्रबंधन अधिकारियों की सहायता प्रदान करने के लिए बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्टर के उपयोग पर विचार का सुझाव है. इससे उन्नत हेलीकॉप्टर संचालन से आर्थिक विकास, कौशल विकास और राजस्व सृजन में भी मदद मिलेगी. हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य के दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुंचाने और आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेंटर के अलावा हॉस्पिटल पहुंचने में आसानी होगी.
एयरबस के प्रतिनिधि ने कहा कि राज्य में बाढ़ के दौरान राहत, बचाव कार्य, पीड़ितों को खाद्य सामग्री और दवाइयों के वितरण, फायर फाइटिंग में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा मेलों और कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन और पायलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-