UP LIVE Updates: पांच IPS अफसरों के तबादले समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर

UP LIVE Updates: उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर स्थानीय और अपराध जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में।

ABP News Bureau Last Updated: 22 Feb 2020 02:26 PM
मेरठ के थाना प्रतापपुर क्षेत्र में आज ग्रामीणों ने दहेज लोभी और शराबी दूल्हे को बंधक बना लिया। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई हल ना निकलने के चलते दूल्हा और उसके परिजन बंधक बने हुए हैं।
श्री रामलला को मंदिर निर्माण से पहले अस्थाई स्थल पर शिफ्ट करने का मामला, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय सहित ट्रस्ट सदस्य कर रहे निरीक्षण, 3 घंटे से चल रहा निरीक्षण। निरीक्षण में ट्रस्ट के सदस्य राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र , जिला अधिकारी अनुज झां भी है मौजूद। निरीक्षण के बाद मणिराम दास छावनी संतों से करेंगे मुलाकात।
आगरा। ट्रंप के दौरे के मद्देनजर पूरे शहर में रहेगा व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन, सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक बिजलीघर से श्मसान घाट की ओर वाहन नहीं जाएंगे। फोर्ट स्टेशन के सामने से होकर वाहन गुजरेंगे। खेरिया से ताजमहल तक दोपहर 2 बजे के बाद से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
शहर के अंदरूनी इलाकों में भी रुट डायवर्जन रहेगा।
बसपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा आज सभी नेताओं की बैठक बुलाई गई है बहनजी सभी को निर्देश देंगी, संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक होगी।
अब लोगों ने मन बनाया है यूपी में परिवर्तन का सीएम कुछ कर नहीं रहे है। बैठक में आज बहनजी ने सभी को बुलाया है सभी से चर्चा होगी
हाइकोर्ट जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही अनूप तिवारी ने की आत्महत्या, सिपाही अनूप तिवारी ने पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मार ली, मृतक सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही है। पत्नी लखमऊ महिला थाने में तैनात है ,अफसर सिपाही की मौत को डिप्रेशन में उठाया कदम बता रहे हैं।
बाराबंकी- कोतवाली नगर के बंकी क़स्बे में फाँसी लगाकर एक साथ हुई महिला अर्चना और उसकी 5 साल की बेटी तान्या के आत्महत्या मामले में पति मनीष समेत 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज, रायबरेली के बछरावां अंतर्गत सेहगों निवासी मृतका की 2013 में हुई थी शादी
यूपी में पांच आईपीएस अफसरों के तबादले। मुनिराज जी कमांडेंट मुरादाबाद से एसएसपी अलीगढ़ बनाए गए।
आकाश कुलहरि DIG PAC लखनऊ, 2013 बैच के आईपीएस गौरव ग्रोवर की लंबी छलांग। गौरव ग्रोवर को बहराइच से सीधे मथुरा का कप्तान बनाया गया। एसपी बहराइच गौरव ग्रोवर एसएसपी मथुरा बने, विपिन मिश्र एसपी बहराइच। शलभ माथुर DIG विशेष जांच लखनऊ।
प्रयागराज : आरएसएस द्वारा संचालित स्कूलों में मुस्लिम स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है। पिछले तीन सालों में 30 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम छात्रों की संख्या बढ़ी है। आरएसएस की एजूकेशनल विंग विद्या भारती द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश में संचालित 1194 स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या बढ़ी है। यूपी के 49 जिलों का है पूर्वी यूपी परिक्षेत्र,
तीन साल पहले इन स्कूलों में 6890 मुस्लिम स्टूडेंट पढ़ते थे। इन दिनों यहां 9037 बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई, संघ इसे मान रहा है बड़ी उपलब्धि, विद्या भारती के एडिशनल सेक्रेटरी चिंतामणि सिंह ने जारी किया आंकड़ा।
औरैया- धान खरीद मामले में हुआ बड़ा घोटाला। NCCF और नेफेड एजेंसियों ने किया धान खरीद में ग़बन। NCCF केंद्र प्रभारी अजय पाल सिंह, जिला प्रभारी NCCF शिवम व
नेफिड जिलाप्रभारी सुमित अवस्थी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज।
डीएम के आदेश पर हुआ केस दर्ज। क्षेत्रीय विपडन अधिकारी बिधूना की तहरीर पर अछल्दा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।
कानपुर देहात -आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली शराब सहित 2 को किया गिरफ्तार, 25 हजार रूपये की कीमत की नकली शराब किया बरामद, हरियाणा ब्रांड की नकली शराब सहित 2 किया गिरफ्तार, नकली शराब की 28 बोतल और 48 क्वाटर किया बरामद, बाइक से किया करते थे अवैध शराब की तस्करी। अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली के पास से किया गिरफ्तार।
अयोध्या में फिर हुई हर्ष फायरिंग। देर रात तिलकोत्सव में हुई हर्ष फायरिंग में युवक के सिर में लगी गोली।अयोध्या मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, हालत नाजुक। थाना महाराजगंज के पूरा बाजार में हुई हर्ष फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार।
-गोंडा के दुखहरणनाथ व पृथ्वीनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर उमड़ी भारी भीड़, श्रद्धालु सुबह से शिवलिंग पर कर रहे हैं जलाभिषेक, शिव मंदिरों पर दिख रहा है आस्था का संगम, शिव मंदिरों पर पुलिस फ़ोर्स की गई है तैनाती ।
श्रावस्ती- महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में आज भोले के भक्तों का जन सैलाब, सिरसिया के पांडव कालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर पर भक्त करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक, सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, ड्रोन से रखी जा रही है अराजक तत्वों पर निगरानी, इंडो नेपाल बॉर्डर श्रावस्ती के सरहद पर हाई अलर्ट, जनपद में सभी शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
अमरोहा- 52 फिट ऊची शिवलिंग पर चढ़ाया जा रहा जल
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब
शिव मंदिरों में भगवान भोले नाथ का किया जा रहा जलाभिषेक, पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा को लेकर किये है पुख्ता इंतजामात, अमरोहा के बासुदेव मंदिर पर चढ़ाने आते है दूर दराज से शिव भक्त।
महाशिवरात्रि आज, महादेव की नगरी में उमड़ा भक्ति का सैलाब, कतारबद्ध होकर भक्त कर रहे महादेव का दर्शन
काशी में बड़ा उत्सव, महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम। सुरक्षा व्यवस्था को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया। एक लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, चार लाख से अधिक भक्तों के दर्शन का अनुमान
Cm योगी आदित्यनाथ- लोकतांत्रिक आंदोलनों को हम समर्थन देंगे, लेकिन कोई कानून की धज्जियां उड़ाएगा, तो वो जिस भाषा मे समझेगा, उसे उसी भाषा मे समझाएंगे।
बाराबंकी- तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत। युवक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहा था । मृतक अनिरुद्ध थाना देवा के ग्राम अहिर पुरवा का निवासी था । घटना बड्डूपुर थाना के आइडियल स्कूल के पास की।
कन्नौज ब्रेकिंग--आवारा सांड के हमले से वृद्ध की मौत, खेत मे फसलों की रखवाली कर रहा था वृद्ध, घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव की घटना।
20 फरवरी को नहीं होगी विधानसभा की कार्यवाही। 19 फरवरी के बाद सदन की बैठक 24 फरवरी को होगी।
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया फैसला। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि और 22 और 23 फरवरी को शनिवार रविवार की वजह से नहीं चलेगा सत्र।
ताजमहल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सफेद रंग के मखमली शू कवर पहनकर मुख्य गुंबद में जाएंगे। अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल के दीदार के लिए आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए ताजमहल पर एएसआई ने खास मखमली शू कवर बनवाए हैं। सफेद रंग के अलावा विकल्प के तौर पर लाल रंग के भी शू कवर रखे गए हैं।
लखनऊ की एमपीएमएलए की विशेष कोर्ट में चिन्मयानंद की सुनवाई आज। एलएलएम छात्रा से यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग मामले में होगी पेशी है। पिछली तारीख को चिन्मयानंद कोर्ट में नहीं पेश हुए थे। ये मामला शाहजहांपुर कोर्ट से लखनऊ कोर्ट ट्रांसफर हुए था। पीड़िता की तरफ से कोर्ट में लखनऊ में सुनवाई की गुहार लगाई गई थी।
शाहजहांपुर कांड में दर्ज दोनों मामलों का ट्रायल लखनऊ कोर्ट में होगा। दोनों ही मामलों में आज चार्ज बनने पर होगी सुनवाई। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बनाई गई है एमपी एमएलए कोर्ट।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य वह पहले कारसेवक और राम मंदिर का 1989 में शिलान्यास करने वाले कामेश्वर चौपाल ने बताया आज बैठक शाम 5:00 बजे से होगी इसके साथ ही उन्होंने कहा 2 सदस्यों का आज चुनाव होगा जिस का अधिकार ट्रस्ट को दिया गया है वह 2 नए सदस्य चुन सकती है तो आज सबकी सहमति से नए सदस्यों का चुनाव होगा, जो लोग कार सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उनके लिए भी मंदिर क्षेत्र के आसपास कुछ ऐसा निर्माण कराया जाएगा जिससे कि आने वाले वर्षों तक लोग उनको याद रख सके
मेरठ जनपद में 5971 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी ।मेरठ में 41974 छात्र छात्राएं थे इंटरमीडियट हिंदी परीक्षा में जिसमे से 39052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 2722 छात्रों ने परीक्षा नही दी । वही हाई स्कूल के छात्र इससे आगे निकल गए मेरठ जनपद में 43460 परीक्षार्थी कुल थे जिसमें से 40211 छात्र छात्राओं ने ही परीक्षा दी और 3249 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' नवगठित ट्रस्ट की आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय दोनों नए ट्रस्ट में मनोनीत किए जा सकते हैं. ट्रस्ट के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं और बुधवार को रामलला के वकील रहे केशवन अय्यंगार परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर ट्रस्ट की पहली बैठक होगी...इस बैठक का मुख्य एजेंडा मंदिर निर्माण की तिथि और तौर-तरीकों के साथ-साथ, नए सदस्यों का चुनाव होगा. साथ ही मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने का स्वरूप क्या हो इस पर भी चर्चा की जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात कमांडो की बेटी की संदिग्ध मौत का मामला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की गुत्थी उलझी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई गोली लगने की पुष्टि। भारी चीज से सिर पर दो चोट लगने के चलते मौत।
शरीर पर कई अन्य चोट के मिले निशान। मौके से भी पुलिस को नहीं मिला था गोली चलने का कोई निशान। 15 साल की लड़की की मां ने बताया था। गोली मारकर की थी आत्महत्या।
मामला रक्षा मंत्री की सुरक्षा में तैनात पीएसओ का था तो पुलिस भी मामले को दबाने में जुटी थी।
महिला एवं बाल कल्याण: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए एक हजार 200 करोड़ । निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतगर्त निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के भरण पोषण के लिए 500 करोड़ की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में, इस योजना के अंतगर्त एक हजार 432 करोड़ रुपये की व्यवस्था।
वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास एवं जीवन यापन के लिए स्वाधार गृह योजना का संचालन। राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 4 हजार करोड़।
UP Budget 2020: पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना के लिए 122 करोड़ रुपये। विधि विज्ञान प्रोगशालाओ के लिए 60 करोड़ रुपये। सेफ सिटी लखनऊ योजना के लिए 97 करोड़ रुपये ।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये।
निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए 1432 करोड़ रुपये 500 रुपये प्रतिमाह प्रति महिला को दिया जाएगा, जिसमें तलाकशुदा महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
यूपी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। 5 लाख, 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट पेश किया गया।
बजट पेश होने से पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन। विधानसभा में धरने पर विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा। महंगाई के विरोध में धरना। कांग्रेस विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पास धरने पर बैठे। विधानमंडल दाल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि
सरकार पिछला बजट ही खर्च नहीं कर पाई, तो नए बजट का क्या मतलब। प्रश्नकाल ख़त्म कर आज 11 बजे ही बजट पेश करने का भी विरोध।
पीलीभीत- खेत पर काम करने गए किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मधुमक्खियों ने पूरे शरीर पर लिपटकर ली किसान की जान, मौके पर ही किसान की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा, थाना बरखेड़ा इलाके के दौलतपुर गांव का मामला
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, जनपद आगरा में बनाये गये 158 परीक्षा केंद्र। 4 सुपर जोनल ,8 सेक्टर स्तर पर 28 मजिस्ट्रेटऔर हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। इस बार हाईस्कूल परीक्षार्थी - 62,865, इंटरमीडिएट - 56,949। कुल परीक्षार्थी - 1.19 हजार परीक्षा दे रहे हैं। 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच होगी परीक्षा ।प्रथम पारी - 8 बजे से 11:15 बजे तक, द्वितीय पारी - 2 बजे से 5:11 बजे तक ।संवेदनशील परीक्षा केंद्र - 21, अति संवेदनशील,05 केंद्र
सपा सांसद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म की अग्रिम जमानत याचिका पर रामपुर की एडीजे 6 की अदालत में आज सुनवाई होनी है। आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म के दो पासपोर्ट और दो जन्म प्रमाणपत्रों के मामले में स्पेशल कोर्ट में ये सुनवाई होनी है। साथ ही इन लोगों पर एक अन्य मामला क्वालिटी बार पर कब्जे का चल रहा है, उसमें भी इनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई होनी है। तीसरा मामला शत्रु संपत्ति पर कब्जे और हमसफर रिसोर्ट में सरकारी जमीन कब्जाने का है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार लखनऊ में राज्य स्तरीय निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और इनके ऊपर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेशभर में 7,859 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी

लखनऊ में आयोजित एकल परिवर्तन कुंभ का समापन आज लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसकी शुरुआत 16 फरवरी को हुई थी। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं, जहां वो ताजमहल का भी दीदार करेंगे। इससे पहले आज योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4:25 बजे आगरा पहुंचेंगे। शाम 4:25 से 5:15 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। शाम 5:30 से 6:30 बजे तक सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बैठक के बाद एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज अपना चौथा बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में युवाओं पर अधिक फोकस करते हुए खाली पदों पर भर्ती की घोषणा कर सकती है। योगी सरकार का यह बजह 5 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यह बजट पेश करेंगे। बजट में श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के लिए पैसे, प्लेसमेंट हब विकसित करने के लिए फंड, फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए फंड, कन्या सुमंगला योजना में फंड, महिला पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए बजट का ऐलान कर सकती है। बजट 11 बजे पेश किया जाएगा।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है।
गोंडा:- नवजात बच्ची का झाड़ियों से मिला शव, पुराने निर्वाचन कार्यालय के झाड़ियों में मिला नवजात का शव, शव मिलने से मोहल्ले के लोगों में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर की घटना।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बड़ा आरोप, सरकार अखिलेश यादव को जान से मरवाना चाहती
अयोध्या- रेप पीड़िता की आत्महत्या का मामला। फरार दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार। मुख्य आरोपी समेत एक सह आरोपी घटना के दिन ही हुआ था गिरफ्तार। दो युवकों को कल देर रात अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुख्य अभियुक्त समेत चार लोग हैं आरोपी। आरोपी युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर बनाया था वीडियो। फिर उसे कर दिया था वायरल। वीडियो वायरल की घटना से आहत किशोरी ने ट्रेन से कटकर की थी आत्महत्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का मामला।
फ़तेहपुर- 75 साल के वृद्ध के ऊपर 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आरोपी वृद्ध को पकड़ कर कराया मेडिकल, पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव का मामला
बाराबंकी - जैदपुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने अहमदपुर टोल प्लाजा के पास चेकिंग करने के दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक को पकड़ा , ट्रक चालक ट्रक रोककर हुआ फरार। पुलिस ने ट्रक में ठूंसकर भरे 17 प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं को किया बरामद , ट्रक सवार एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने पशुओं को गौआश्रय स्थल भेजा , जैदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अहमदपुर टोल प्लाजा का मामला।

उन्नाव में रविवार देर शाम ट्रक और वैन की भिड़ंत से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा ने नजदीक हुई। वैन हरदोई की ओर जा रही थी। वैन का टायर फट जाने की वजह से वो सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वैन आग में गोले में तब्दील हो गई।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पुलवामा हमले में शहीदों के परिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे परिवार हैं जिनको अभी पेंशन नहीं मिल रही है। सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया। मुझसे भी वह तमाम परिवार आकर मुलाकात कर चुके हैं। इलाहाबाद में भी एक परिवार मुझसे आकर इस मुद्दे पर मुलाकात कर चुका है। मैं सरकार से यही कहूंगा कि शहीद के नाम पर इस तरीके की राजनीति ना हो। उनके परिवार को पेंशन दी जाए और जो सुविधा का वादा हुआ था वह सुविधा प्रदान की जाए। वहीं, राहुल के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि
पुलवामा हमला किसने कराया कौन कराया इससे किसको फायदा हुआ यह सब समझते हैं लेकिन अब शहीदों का अपमान नहीं होना चाहिए उनके परिवार वालों को बेहतर सुख सुविधाएं मिलनी चाहिए।
हरदोई। नवजात बालिका को कूड़ेदान में फेंक गई मां,कूड़ेदान से रोने की आवाज सुनकर लोगों को हुई जानकारी, पुलिस को लोगों ने दी मामले की सूचना,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बालिका को अस्पताल में कराया भर्ती,शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जंगलिया का मामला।
गाजियाबाद: मोदीनगर स्थित स्टील फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही दो बच्चियों को कुचला। एक छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत, घायल एक छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती।
मोदीनगर पुलिस ने ट्रक को लिया कब्ज़े में। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस मौके पर जांच में जुटी।
कानपुर ब्रेकिंग: बिठूर थाना क्षेत्र में पुलिस और पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले से हुई मुठभेड़, मासूम के साथ हैवानियत करने वाला गोविंद कश्यप से बिठूर पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान आरोपी गोविंद कश्यप के पैर में लगी गोली, बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़।
वाराणसी- आदमपुर थाना क्षेत्र के नचिकुआं इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, पंखे से लटक कर की आत्महत्या। दो बच्चों का शव एक कमरे में तो दूसरे कमरे में दम्पत्ति का शव फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या का कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस।
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के तोफापुर में पुलवामा में शहीद रमेश यादव की शहादत पर आज 14 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा और उनके दोस्तों और युवाओं द्वारा जुलूस निकाल कर देश के वीर जवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यूपी विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है,बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी, सत्र में सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, सत्र के दौरान विपक्ष कर हंगामा सकता है ।

बैकग्राउंड

लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर स्थानीय और अपराध जगत की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट जानें UP LIVE Updates में। योगी कैबिनेट ने क्या बड़े फैसले लिए, यूपी के बजट सत्र में क्या कुछ हो रहा है। प्रियंका गांधी ने किसपर हमला बोला। अखिलेश और मायावती के निशाने पर कौन। ये सब जानने के लिए पढ़ें यूपी की खबरों का लाइव अपडेट।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.