UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सत्र के पहले दिन डी पी प्रशांत कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी की अगुवाई में केशव मौर्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की. इस बैठक में बतौर नेता विधान परिषद केशव प्रसाद मौर्य ने सत्र में सवालों और विषयों के मद्देनजर पुलिस और गृह विभाग से जुड़ी जरूरी जानकारियां लीं. जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत में यह रूटीन मुलाकात है.


इस बैठक के संदर्भ में डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आज विधान परिषद में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून व व्यवस्था के संबंध में बैठक की.


डिप्टी सीएम के अकाउंट से लिखा गया- जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से समाधान, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने तथा साइबर क्राइम से संबंधित बढ़ती हुई घटनाओं को व्यापक तौर पर रोकने के प्रयास करने सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.


13 लोग थे मीटिंग में मौजूद
इस बैठक में खास बात यह रही कि केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध फोकस किया और उसको रोकने के निर्देश भी दिए. इस बैठक में केशव के अलावा डीजीपी समेत 8 पुलिसकर्मी और 4 अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.



UP Politics: 'लगता है कुछ करवट बदलने वाला है' BJP ओबीसी मोर्चा की बैठक में बोले केशव प्रसाद मौर्य


इससे पहले डिप्टी सीएम ने बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य एक ही संदेश जन-जन तक पहुंचना है 2027 में 2017 फिर से दोहराना है.  डिप्टी सीएम ने कहा था कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा इस देश के पिछड़ों, दलितों, वंचितों को संविधान के रूप में जो शक्ति दी है उसे हम लोग खत्म करने वाले लोग नहीं बल्कि उसे मजबूत बनाने वाले लोग हैं!