UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
UP News: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा राजनीति संभावनाओं का खेल है.
![UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं Uttar pradesh Politics om Prakash Rajbhar met Minister Dayashankar singh ann UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/17716b1afa40e46604d0b6a831bf36c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News : यूपी सरकार में मंत्री दया शंकर सिंह के एक बयान ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा राजनीति संभावनाओं का खेल है. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्या को लेकर मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक लिंक था जिसे टोल बनने के बाद बंद कर दिया गया.
मंत्री दया शंकर सिंह ने और क्या कहा
वहीं मंत्री ने कहा दो राजनीतिक व्यक्ति मिलते हैं तो राजनितिक बातें तो होती ही है. सैद्धांतिक रूप से ओमप्रकाश राजभर के वोटर बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा ओम प्रकाश राजभर गरीबों की वही लड़ाई लड़ रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लड़ रहे हैं.
Kanpur News: कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा, ना कनेक्शन, ना पानी, फिर भी घर आया 90 हजार का बिल
अखिलेश पर कसा तंज
अखिलेश यादव पर तंज करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा शिवपाल सिहं यादव, मुलायम सिंह के संघर्षों के साथी हैं. हर एक कदम पर उन्होंने सहयोग किया.लाठी खाया, डंडा खाएं उस समय तो अखिलेश जी बहुत छोटे रहे होंगे.
वहीं शिवपाल सिंह यादव के ट्वीट पर मंत्री ने कहा अखिलेश की वजह से ना केवल शिवपाल बल्कि पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी आहत हुए हैं.
राजभर की तारीफ
दयाशंकर सिंह ने ओपी राजभर के बीजेपी में शामिल होने की संभावना पर कहा राजभर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, पहले भी हमारे सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी के साथ आने के लिए उन्हें किसी लिंक की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ राजभर के रिश्ते पहले की तरह ही कायम हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)