UP Pollution Control Board ने नोएडा के 51 अस्पतालों और क्लीनिक को जारी किया नोटिस, जानें- वजह
Noida Hospital Notice: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UP Pollution Control Board) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा (Noida) के 51 अस्पतालों (Hospital) और क्लीनिक को नोटिस जारी किया है.
![UP Pollution Control Board ने नोएडा के 51 अस्पतालों और क्लीनिक को जारी किया नोटिस, जानें- वजह Uttar Pradesh Pollution Control Board issued notice to 51 hospitals and clinics in Noida, know the reason ann UP Pollution Control Board ने नोएडा के 51 अस्पतालों और क्लीनिक को जारी किया नोटिस, जानें- वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/031c8cf05eb252e463876167229ebd94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Hospital Notice: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UP Pollution Control Board) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा (Noida) के 51 अस्पतालों (Hospital) और क्लीनिक को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस अस्पतालों को कचरा निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति नहीं होने के कारण दिया गया है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट (Medical Waste) निस्तारण के लिए सभी अस्पतालों, क्लीनिकों और अन्य मेडिकल संस्थाओं (Medical Institutions) को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार निर्गत किया जाता है. प्राधिकार प्राप्त करना सभी अस्पतालों के लिए अनिवार्य है. कार्यलय अभिलेखों फील्ड रिपोर्ट के अनुसार जिन अस्पतालों, क्लीनिकों और मेडिकल संस्थानों के पास बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए प्राधिकार नहीं है वो तत्काल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार प्राप्त करे इसके लिए नोटिस जारी किया गया है.
तीन होटलों को भी जारी किया गया नोटिस
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी इसकी एक प्रतिलिपि दे दी गई है कि स्वस्थ्य विभाग अपने स्तर पर भी जांच कर ले. अगर अस्पताल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अनुमति नहीं लेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. कई अस्पतालों ने नोटिस के बाद अपने आवेदन पत्र दिखाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही आज प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने शहर के तीन बड़े होटलों को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों पर खरा ना उतरने को लेकर नोटिस जारी किया है. जिसमें सेक्टर 55 स्थित रेडिशन होटल, सेक्टर 27 स्थित होटल फॉर्च्यून और सेक्टर 18 स्थित होटल मोजैक है.
नोएडा के इन 51 अस्पतालों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
सेक्टर-39 नोएडा कोविड अस्पताल
सेक्टर-24 ईएसआईसी अस्पताल
सेक्टर-53 बीएम मेडिकल एंड फिजियोथेरेपी
सेक्टर-31 गरिमा नर्सिंग होम
सेक्टर-62 जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
सेक्टर-63 जीवन अस्पताल
सेक्टर-63 लाइफ लाइन अस्पताल
सेक्टर-35 मित्र फॉर लाइफ
सेक्टर-93 नवजीवन मेडिकल सेंटर
सेक्टर-45 नवजीवन मेडिकेयर सेंटर
सेक्टर-66 ओम अस्पताल
सेक्टर-68 पावनी अस्पताल
सेक्टर-58 शिवा अस्पताल
सेक्टर-70 साई पॉली क्लीनिक
सेक्टर-128 गोल्डन अस्पताल
भंगेल स्थित संतोष अस्पताल
फेज-2 स्थित आर्य अस्पताल
सेक्टर-63 पैसल
सेक्टर-45 प्रणव अस्पताल
सेक्टर-19 इंडोगल्फ अस्पताल
सेक्टर-132 जेएस तोमर मेमोरियल अस्पताल
सेक्टर-30 एनएमसी अस्पताल
सेक्टर-27 डॉ अतुल सिंह
सेक्टर-20 डा. सुचिता जिदल
सेक्टर-51 डॉ एसपी शर्मा
सेक्टर-62 डॉ शालिनी त्यागी
सेक्टर-11 जेम्स क्लीनिक
सेक्टर-18 एचसीएल एविट्स
सेक्टर-127 इंदु क्लीनिक
सेक्टर-27 डॉ जलज कुमार गुप्ता
सेक्टर-18 काया स्किन क्लीनिक
सेक्टर-77 किड्स क्लीनिक एंड वैक्सीनेशन सेंटर
सेक्टर-110 लाडली गायनी क्लीनिक
सेक्टर-51 मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर
भंगेल स्थित मलिक डेंटल क्लीनिक
सेक्टर-63 स्थित मनेशरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट
सेक्टर-50 एन रघुरामन
सेक्टर-27 पैथोलाजी कंसलटेंसी सर्विस एंड डेंटल इंप्लांट सेंटर
सेक्टर-18 आरडब्ल्यूएल हेल्थ वर्ल्ड
सेक्टर-110 आरडब्ल्यूएल हेल्थ वर्ल्ड
सेक्टर-22 शीला पैथ लैब
सेक्टर-26 सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक
सेक्टर-49 एसओके लाइफ लाइन अस्पताल
सेक्टर-8 सुरक्षा डायग्नोस्टिक सेंटर
सेक्टर-63 एससीआई हेल्थ केयर आइवीएफ सेंटर
सेक्टर-21 सत्या साई सेंटर
सेक्टर-27 ट्रांसमेड डायग्नोस्टिक सेंटर
सेक्टर-15ए तेलांग क्लीनिक
सेक्टर-78 द हार्ट क्लीनिक
सेक्टर-62 वात्सल्य क्लीनिक
सेक्टर-66 फैमिली मेडिकेयर
ये भी पढ़ें:
DA Hike: उत्तराखंड के कर्मचारियों को सीएम धामी का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी
Meghna Singh: बिजनौर की मेघना ने किया जिले का नाम रौशन, महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन से परिवार में खुशी का माहौल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)