उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. इनमें से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम यूपीपीसीएल ने घोषित कर दिए हैं. अगर आपने भी उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की ये परीक्षा दी हो तो यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upenergy.in


ये रिजल्ट जूनियर इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल पदों के लिए जारी किया गया है. इस बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से पाई जा सकती है.


अब है डीवी राउंड की बारी -


वे कैंडिडटे्स जिनका चयन इस परीक्षा में हो गया है उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार डीवी राउंड 28 दिसंबर और 29 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा.


डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए कैंडिडेट्स को इस पते पर जाना होगा – इलेक्ट्रिसिटी टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, सरोजिनी नगर, लखनऊ – 226008.


आपकी जानकारी के लिए बता दें ये रिक्रूटमेंट ड्राइव 191 पदों के लिए चलाई गई थी. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 8 और 9 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर-की 14 सितंबर 2021 को जारी हुई थी. आज इसका परिणाम जारी हुआ है.


अब डीवी राउंड आयोजित होगा जिसके लिए कैंडिडेट्स को ऊपर बताए पते पर जाना होगा. डीवी राउंड की टाइमिंग सुबह 10.45 से शाम 4 बजे तक की है.


ऐसे देखें रिजल्ट –


रिजल्ट देखने के लिए यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट नाम की टैब पर क्लिक करें. इतना करने पर एक नई विंडो खुलेगी जहां डीवी के लिए सेलेक्ट कैंडिडेट्स की सूची होगी. ये पीडीएफ फाइल होगी, इसे देखें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Junior Resident Recruitment 2021: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने जूनियर रेजिडेंट के एक हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया 


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने Computer Programmer के पदों पर मांगे आवेदन, जानें किस तारीख से करना है अप्लाई