उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के 14 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो कैंडिडेट्स  इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे यूपी एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upenergy.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 14 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 09 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, तीन पद बैकवर्ड क्लास के लिए और दो एससी श्रेणी के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब इन पदों पर 09 नवंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.


महत्वपूर्ण तारीखें –


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 18 अक्टूबर 2021


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (संसोधित) – 09 नवंबर 2021


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 11 नवंबर 2021


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए परीक्षा आयोजित होने की संभावित तारीख – दिसंबर 2021 के दूसरे हफ्ते तक


आवेदन शुल्क –


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी को 1180 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में देने होंगे 826 रुपए.


ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 05/VSA/2021/ARO के अंतर्गत निकली हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अन्य किसी माध्यम से मिली जानकारी पर विश्वास न करें और आवेदन के लिए भी यूपी एनर्जी की ऑफीशियल वेबसाइट पर ही जाएं. 


यह भी पढ़ें:


शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस 


Noida News: गौतमबुद्ध नगर में खुलेगा जिले का पहला ड्रग रिहैब सेंटर, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव