Pratapgarh News: इंटरकास्ट शादियों को लेकर परिवारों में नाराजगी और कई बार विवाद देखे जाते रहे हैं. ऐसा ही कुछ विवाद हुआ प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में. हालांकि यहां पुलिस ने न सिर्फ विवाद को सुलझाया बल्कि प्रेमी युगल की शादी भी करा दी. दरअसल पूरा मामला प्रतापगढ़ के लालगंज इलाके का है.


कोतवाली परिसर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी


दरअसल, यहां गैर बिरादरी के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के परिवारों को इस रिश्ते से नाराजगी थी और शादी के खिलाफ थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की और समझाबुझाकर युवक और युवती की शादी करा दी. दरअसल युवक और युवती दोनों बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. ऐसे में शादी की राह में रोड़ा बन रहे परिजनों को पुलिस ने समझाबुझाकर मामला सुलझाया.


Prayagraj News: अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई ये बड़ी कार्रवाई


शादी के बाद खुश दिखा नया जोड़ा


खास बात ये कि दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद पुलिसवालों ने कोतवाली परिसर में ही शादी संपन्न करा दी. जयमाल से लेकर तमाम रस्में कोतवाली परिसर में ही मौजूद मंदिर में पूरी की गई. साथ ही पुलिस ने इस पूरी शादी की वीडियोग्राफी भी कराई. वहीं पहले जो परिजन इस रिश्ते की खिलाफत में गुस्सा थे. वो सभी भी शादी के बाद काफी खुश दिखे. शादी के बाद नए जोड़े पुलिसकर्मियों के साथ परिजनों से भी आशीर्वाद लिया. वहीं पुलिस कर्मचारियों ने इस मौके पर सभी का मुंह मीठा कराया. कोतवाली में हुई इस अनोखी शादी को लेकर पूरे इलाके में चर्चा रही.


Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी