Pratapgarh: छेड़खानी का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट और फायरिंग
प्रतापगढ में छेडख़ानी का विरोध करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. यहां एक दर्जन दबंगों ने घर मे घुसकर मारपीट के बाद पथराव और फायरिंग की जिसमें दो लोग घायल हो गए.
प्रतापगढ़ जिले में दबंगो के हौसले बुलंद है. बीते दिन यहां के रानीगंज कोतवाली इलाके के दुर्गागंज में आधा दर्जन बाइकों पर सवार होकर डेढ़ दर्जन बेखौफ दबंगो जमकर उत्पात मचाया. दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की और फायरिंग भी की. इस घटना में दो लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने छेडखानी का विरोध किया था जिससे गुस्साए दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की.
छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की
वहीं भागते समय बाइक सवार बदमाश सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज में जमीन पर पड़े खोखे भी नजर आ रहे हैं वहीं छतों से महिलाएं भी पथराव करती नजर आ रही है. इस घटना में घायल व्यक्ति ने बताया कि दो दिन पहले दुकान पर कुछ लड़कियां खरीददारी कर रही थीं. तभी कुछ मनचले वहा पहुचे और छेड़छाड़ करने लगे. जिसका उसने विरोध किया था. उसी से गुस्साए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
आरोपियों की गिफ्तारी के लिए टीम गठित
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने बताया कि ये मामला रंजिश का है और छेड़खानी का भी आरोप है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)