Prayagraj: बाहुबली अतीक अहमद से खाली कराई जमीन पर CM योगी ने की पूजा, बनवाएंगे गरीबों के लिए सस्ते आवास
Atique Ahmed Illegal Land: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन पर भूमिपूजन किया. अब इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनेंगे.
CM Yogi Adityanath: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे में माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए कम कीमत वाले आशियाने बनाए जाने के अभियान का आगाज कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी प्रयागराज से इस अभियान की शुरुआत की है. सीएम योगी ने माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में खाली कराई गई जमीन पर भूमि पूजन व शिलान्यास कर इस अभियान की शुरुआत की है. इसके बाद अब दूसरे माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर भी इसी तरह से गरीबों के लिए कम कीमत वाले फ्लैट बनाए जाएंगे.
चलता रहेगा बुलडोजर
प्रयागराज में जिस जमीन पर सीएम योगी ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया है, उस 1731 वर्ग मीटर जमीन को सरकार ने पिछले साल सितंबर महीने में खाली कराकर उस पर बुलडोजर चलाया था. इस जमीन पर माफिया घोषित किए गए अतीक अहमद का कब्जा था. भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लीडर प्रेस मैदान पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकाल में गुंडे माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को उपलब्धियों के तौर पर गिनाया. उन्होंने फिर से दोहराया कि सूबे में कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. काली कमाई से आशियाना बनाने वाले और गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा.
वोटरों को रिझाने की कोशिश
सीएम योगी ने अपने भाषण में काफी देर तक कानपुर के इत्र कारोबारी के यहां की जा रही छापेमारी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कारोबारी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ था. उसने गलत तरीके से कमाई कर हजारों करोड़ों रुपए रखे हुए थे. सीएम योगी ने इस मौके पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया और अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को चेक-लैपटॉप व अन्य सामान भी दिए. कहा जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन पर भूमि पूजन व शिलान्यास कर सूबे को एक बड़ा संदेश देने और वोटरों को रिझाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अमित शाह बोले- अगर ऐसा नहीं होता तो 2014, 2017 और 2019 में जीत संभव नहीं थी