Atiq Ahmed News: प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने देसी बम के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से सात देसी बम बरामद हुए हैं. आरोपी अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में बम छिपाने की फिराक में थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


पुलिस ने नाकाम की बड़ी साजिश
खुल्दाबाद थाना पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आरोपी अनीस अख्तर और उसके बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से सात देसी बम बरामद किए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चकिया स्थित माफिया अतीक अहमद के ठिकाने में बम छिपाने की योजना में थे.  


अतीक के बेटों की रिहाई पर मनाया था जश्न
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रहमान को अतीक के बेटों की रिहाई पर जश्न मनाते हुए देखा गया था. पुलिस के अनुसार कसारी मसरी के रहने वाले मोहम्मद रहमान और उसका पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ का कारोबार करते हैं. पूछताछ में बताया कि उमेश पाल की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने बम अपने पास रखे थे. अतीक के खंडहर नुमा दफ्तर में बम छुपाने आए थे.


पुलिस ने विस्फोटक एक्ट में दर्ज किया केस
खुल्दाबाद पुलिस ने आरोपी अनीस अख्तर और बेटे मोहम्मद रहमान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. 9 अक्टूबर को राजरूपपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे. उन्हें हटवा ले जाने के दौरान जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें अनीस कबाड़ी और उसका बेटा रहमान भी शामिल थे. दोनों बाइक से अतीक के बेटों के कार के आगे पीछे घूम रहे थे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही दोनों की पहचान की थी. 


ये भी पढ़ें:


UP Politics: जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की इस योजना की तारीफ की, बयान ने सभी को चौंकाया