प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सरेंडर करने वाले संदिग्ध आतंकी को पुलिस ने वापस भेज दिया. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख नाम के संदिग्ध आतंकी ने सरेंडर कर दिया था. संदिग्ध आतंकी शाहरुख प्रयागराज के कोतवाली थाने में सरेंडर के लिए पहुंचा था. इस घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
शाहरुख के पोल्ट्री फॉर्म से बरामद हुआ था आईईडी
बड़ी बात यह है कि संदिग्ध आतंकी शाहरुख के पोल्ट्री फॉर्म से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने आईईडी बरामद किया था. शाहरुख ने अपने फेसबुक लाइव में आईईडी रखे जाने की बात खुद कबूल की थी. वह फेसबुक लाइव करते हुए कोतवाली थाने तक सरेंडर करने के लिए गया भी था. शाहरुख से जुड़े करीबियों का दावा कोतवाली पुलिस ने नाम पता नोट कर उसे वापस घर भेज दिया.
शाहरुख फिलहाल अपने घर पर ही है- सूत्र
पुलिस ने कहा था कि एटीएस टीम के आने पर उसे बुला लिया जाएगा. सूत्रों का दावा है कि शाहरुख फिलहाल अपने घर पर ही है. शाहरुख का घर प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में है. शाहरुख के करीबियों का दावा कि कल वह अपने परिवार वालों के साथ पुलिस के एक बड़े अफसर के दफ्तर भी सरेंडर करने के लिए गया था, लेकिन अफसर के दफ्तर में ना होने पर वह लोग वापस आ गए थे.
पुलिस महकमे पर उठने लगे सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद अहम सवाल यह है कि आईडी रखने वाले संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने के बजाय प्रयागराज पुलिस ने उसे वापस क्यों भेज दिया. पुलिस अफसरों के पास इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं है.