प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में ज़मीनी विवाद के चलते एक अधेड़ को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या का आरोप माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर लगा है. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि दबंगों के ख़िलाफ़ कई बार पुलिस समेत दूसरे विभागों में शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपियों के रसूख की वजह से आज तक कहीं कोई कार्रवाई नहीं की गई.पुलिस की लापरवाही की वजह से ही दबंग आरोपियों ने घर में घुसकर अधेड़ का बेहहमी से कत्ल कर दिया.
परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा
वहीं सनसनीखेज वारदात के बाद परिवार और पड़ोस के लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर देर तक हंगामा किया. सड़क जाम होने से काफी देर तक अफरा तफरी के हालात रहेय बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद जाम को ख़त्म कराया गया.
पचास साल के राजेंद्र कुशवाहा का एक ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर था विवाद
यह सनसनीखेज घटना शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके की है. यहां रहने वाले तकरीबन पचास साल के राजेंद्र कुशवाहा का एक ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर विवाद चल रहा था. इलाके के ही मोहम्मद व अन्य लोगों से कई बार उसकी कहा सुनी भी हुई थी. वहीं राजेंद्र और उनके परिवार ने दर्जनों बार पुलिस से लेकर नगर निगम तक शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि किसी भी विभाग या अफसर ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे दबंग आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने घर में घुसकर राजेंद्र कुशवाहा को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में परिवार वालों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें