अयोध्या: अयोध्या की रामलील इस बार न सिर्फ खास होगी बल्कि कई मामलों में ऐतिहासिक भी होगी. नामचीन कलाकारों को अयोध्या की रामलीला के मंच पर उतारने के बाद अब साज, सज्जा और मंच की भव्यता को विश्वस्तरीय बना कर पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की झलक पेश करने की तैयारी है. शारदीय नवरात्रि से अयोध्या में होने वाली रामलीला में भगवान राम अपनी ससुराल नेपाल के जनकपुर में बने शाही वस्त्र पहनेंगे. रावण का वध करने के लिए भगवान राम का महा धनुष कुरुक्षेत्र में बन कर तैयार हो रहा है.
अयोध्या की रामलीला को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारियों पर सीएम योगी की नज़र
देश विदेश से साजो सामान मंगा कर रामलीला कमेटी ने भव्य मंचन की तैयारी कर ली है. योगी सरकार भी अयोध्या की रामलीला को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. रामलीला के आयोजन और उसकी तैयारियों पर खुद सीएम योगी की नजर है. योगी सरकार रामलीला के जरिये दुनिया में अयोध्या के सांस्कृतिक गौरव की झलक पेश करेगी.
माता सीता की पोशाक अयोध्या में तो रावण की श्रीलंका में तैयार
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि भगवान श्री राम के राजशाही वस्त्र उनके ससुराल नेपाल के जनकपुरी से बनकर आ रहे हैं. माता सीता के गहने और वस्त्र उनके ससुराल अयोध्या में ही तैयार हो रहे हैं. दशानन रावण की कई पोशाकों में से एक खास पोशाक श्रीलंका से बनकर आई है. इसी तरह अन्य पात्रों के लिए भी खास तैयारी की गई है.
17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में मंचन
सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की अनुमति बिल्कुल नहीं है. लेकिन इस ऐतिहासिक रामलीला को सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश में देखा जा सकता है. 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 से रात 10 बजे तक रामलीला का मंचन होगा. रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला (सरयू नदी तट) अयोध्या में होगा.
ये कलाकार निभाएंगे भूमिका
रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी जहां अंगद की भूमिका में नज़र आएंगे वहीं सांसद रवि किशन मंच पर भरत की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि, रज़ा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण, अवतार गिल सुबहुं और जनक, राजेश पुरी निषादराज, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई, राकेश बेदी विभीषण, फिल्म स्टार सुरेन्द्र पाल सिंह विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे.