UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) गुरूवार को फिरोजाबाद (Firozabad) में रुके. वे लखनऊ (Lucknow) से आगरा (Agra) जा रहे थे. इस दौरान उनका फिरोजाबाद में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव में बीजेपी (BJP) सारी सीटें जीतेगी. गोरखपुर (Gorakhpur) हमले पर धर्मवीर प्रजापति ने कहा आपने योगी जी का पांच साल का देखा है.


शिवपाल यादव पर क्या कहा
उन्होंने कहा, "कोई भी दोष प्रकृति का व्यक्ति अपराध करता है, वह छम्य नहीं होगा. उसकी जांच होगी, अगर वह मंदबुद्धि है तो जांच होगी. जांच के बाद अगर उसने जानबूझकर किया है तो कार्रवाई होगी. वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी कई सीटें निर्विरोध जीत रही है और बीजेपी ही जीतेगी. वहीं शिवपाल यादव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो कहा कि बीजेपी में और भी कई नेता ऐसे आए और चले गए. शिवपाल यादव ने भतीजे पर भरोसा जताया वह उनके परिवार की बातें हैं, हमें उसमें कोई दखलंदाजी नहीं देनी है. जब बीजेपी में आएंगे तो शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा.  


बीजेपी स्थापना दिवस पर क्या बोले
साथ ही कारागार व्यवस्था को लेकर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हम पूरे यूपी में काम करेंगे, अभी ऐतिहासिक काम किया है जो भी अर्थ के अभाव में न्यायालय की तरफ से दंड रखा गया था. वह बेचारे उनके परिजन जमा नहीं कर पा रहे थे. हमारे ऐसा दिमाग में आया कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर ये काम किया जाए. तो पूरे यूपी से सूची मिली जिसमें समाजसेवियों से बात हुई. समाजसेवियों के माध्यम से जमा कराया 136 लोग जो अर्थ के अभाव में सजा काट रहे थे, वह सकुशल घर पहुंचे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: बीजेपी की तारीफ करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, मोहल्ले के लोगों ने कर दिया जानलेवा हमला


Gorakhnath Mandir Attack पर अखिलेश यादव के बयान से खफा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- आतंकियों का हौसला बढ़ा रहे सपा नेता