UP News: पीएम मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी का निशाना, कहा- नीयत साफ है तो अजय मिश्रा के साथ साझा न करें मंच
UP News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान नहीं होना चाहिए.
UP News: तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर एक तरफ जहां आंदोलनकारी किसानों में जश्न का माहौल है, वहीं विपक्ष इसे किसानों की जीत और अपने विरोध का नतीजा बता रहा है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और इसे चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला बता रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की तरफ से भी लगातार सरकार पर हमले किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनावों में कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिश कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
प्रियंका गांघी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नीयत साफ है तो आज आप अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईए. देशभर में किसानों पर दर्ज़ मुकदमें वापस लीजिए और जिन किसानों की मौत हुई है. उनके परिवारजनों को आर्थिक मदद दीजिए.
पीएम मोदी आज करेंगे लखनऊ का दौरा
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और आज लखनऊ में ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं. इसी को लेकर प्रियंका ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आप लखनऊ में होने वाली DGP कॉन्फ्रेंस में क़ानून व्यवस्था को संभालने वाले उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अभी भी आपके मंत्रिमंडल में अपने पद बर बने हुए हैं, उन्हें बर्खास्त करिए.
ये भी पढ़ें-