(UPTESE) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने उत्तर प्रदेश के इस टेक्निकल एग्जाम के लिये आवेदन किया हो, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हम यहां भी डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स भरकर आप यहां से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in


परीक्षा तारीखें –


आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन (टीचिंग) सर्विस एग्जामिनेशन 2021 का आयोजन 22 दिसंबर 2021 के दिन दो सेशंस में किया जाएगा. पहले सेशन की परीक्षा होगी सुबह 9.30 से 12.00 के बीच और दूसरे सेशन की परीक्षा होगी दोपहर में 2 से 4 के बीच. ये भी जान लें कि ये एग्जाम लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद और मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराया जाएगा.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज की बांयी तरफ इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, वेरीफिकेशन कोड आदि जो भी मांगा जा रहा हो सब डालें.

  • इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख लें, ये भविष्य में काम आ सकता है.

  • परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन 


Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स