UP News: उत्तर प्रदेश में कई विभागों में बीते दिनों हुए ट्रांसफर (UP Transfer Row) के बाद विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. ट्रांसफर के बाद जब विवाद बढ़ तो सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मामले में सीधे हस्तक्षेपर करते हुए इस मामले में कड़ा एक्शन लिया. लेकिन अब ये विवाद और बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सूत्रों की माने तो इस विवाद के बीच पीडब्यूडी (PWD) विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) मंगलवार की रात दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं.
ट्रांसफर को लेकर यूपी में चल रहे विवाद के बीच योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली पहुंच चुके हैं. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो मंत्री बुधवार को संसद भवन में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं यूपी में पीडब्यूडी विभाग में ट्रांसफर में हुई गड़बड़ियों को लेकर मंत्री बीजेपी अध्यक्ष से भी मुलाकात कर सकते हैं.
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में ढांचे की जांच का यूपी सरकार ने किया विरोध, अब हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
डिप्टी सीएम भी पहुंचे दिल्ली
बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम भी केंद्रीय आलाकमान के नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं मंगलवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि यूपी में ट्रांसफर के बाद शुरू हुए विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सीएम योगी ने भी सख्त एक्शन लेते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं अभी और अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-