UP PWD Transfers row: जिस अधिकारी पर फूटा था ट्रांसफर में गड़बड़ी का ठीकरा, उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं
यूपी में पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रांसफर (UP PWD Transfers row) में गड़बड़ी का ठीकरा जिस अधिकारी के सिर पर फूटा है, बताया जा रहा है कि उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही विभाग में नहीं है.
![UP PWD Transfers row: जिस अधिकारी पर फूटा था ट्रांसफर में गड़बड़ी का ठीकरा, उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं Uttar Pradesh PWD Transfers row blamed for disturbance in inspection now no superintending engineer by that name UP PWD Transfers row: जिस अधिकारी पर फूटा था ट्रांसफर में गड़बड़ी का ठीकरा, उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/2d0673f7625ca7e3c6d1f53c9d555f381659339571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी में पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रांसफर (UP PWD Transfers row) के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. बीते दिनों ट्रांसफर में गड़बड़ी के विवाद पर जांच के आदेश दिए गए थे. विभाग में जिस पर तबादलों में जांच के बाद इस पूरे खेल का ठीकरा फोड़ा गया था, बताया जा रहा है कि उस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं है.
जांच में इस के बाद आई रिपोर्ट में ऐसी गड़बड़ होने का मामला सामने आया है. अब इसके बाद विभागीय अधिकारी भी हैरान और परेशान हैं. पीडब्ल्यूडी के तबादलों में गड़बड़ी की जो जांच हुई थी उसक जांच टीम की अध्यक्षता एपीसी मनोज कुमार सिंह करने रहे थे.
इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर
पांच पर हुई थी कार्रवाई
जांच के बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग अध्यक्ष समेत पांच अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं. इसी रिपोर्ट में पेज नंबर 16 पर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार श्रीवास्तव का नाम लिखा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण और तैनाती का आदेश बैक डेट में किया. लेकिन आदेश दो से पांच जुलाई के बीच जारी किया.
अब जब यह जांच रिपोर्ट रिव्यु के लिए मुख्यालय पहुंची है. जिसके बाद सामने आया है कि इस नाम का कोई अधीक्षण अभियंता ही नहीं है. बता दें कि गड़बड़ी के बाद विभाग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद ये रिपोर्ट आई थी.
वहीं ट्रांसफर में गड़बड़ी की खबरों के बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Farmani Naaz: 'हर-हर शंभू' गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कहा- इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)