मथुरा: मथुरा और वृंदावन के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि यहां पिछले कई वर्षों से बंद रेल बस सेवा अब फिर से शुरू होने जा रही है. बता दें कि ये रेल बस सेवा 18 नवंबर से शुरू होने वाली है. जिससे मथुरा-वृंदावन आने-जाने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है.


पहले से दोगुना हुआ रेल बस का किराया


हाल ही में रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित की गई बैठक में रेल बस सेवा चालू करने पर मुहर लगाई गई हैय हालांकि, इस बार रेल बस का किराया पिछली बार से दोगुना कर 30 रुपये कर दिया गया है. इससे पहले ये किराया 15 रुपये होता था. ये रेल बस हर रोज सुबह 8:55 बजे मथुरा जंक्शन से वृंदावन के लिए चलेगी और 9:30 बजे वृंदावन पहुंचेगी. ये रेल बस श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भी रुकेगी. वहीं ये रेल वृंदावन के दोबारा चक्कर शाम 3:20 बजे मथुरा जंक्शन से लगाएगी. और करीब 3:55 बजे वृंदावन पहुंचेगी.


किराया बढ़ने घटेगी यात्रियों की संख्या


वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम को एक अच्छी पहल बताया है. लेकिन उनका मानना है कि किराया बढ़ाया जाने से वृंदावन जाने वाले यात्रियों की संख्या कम हो सकती है. क्योंकि टेंपो का मथुरा से वृंदावन का किराया करीब 20 रुपये है. औऱ इस रेल बस का किराया 30 रुपये है, तो ऐसे में कोई भी इंसान 30 रुपये में रेल बस से वृंदावन क्यों जाएंगे. जबकि वो आसानी से सिर्फ 20 रूपये में ही वृंदावन जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


New Excise Policy: जानें, दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद कितने उम्र के लोग ही शराब पी सकते हैं?


MP News: सीहोर के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भटक रहे नेत्र रोगी, न लिफ्ट न व्हीलचेयर, बुजुर्गों की हुई फजीहत