Indian Railway News: एनटीपीसी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षाओं को लेकर देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा और हंगामे के बाद रेल महकमा अब बैकफुट पर है. रेलवे ने अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर करने के लिए अब एक अनूठी पहल की है. इसके तहत आज से देश में कई जगहों पर कैंप लगाकर अभ्यर्थियों की शिकायतों व समस्याओं को सुना जा रहा है. इन कैंपों में अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है और साथ ही उनसे सुझाव भी लिए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों की शिकायतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में दर्ज की जा रही हैं.


कैंप में ऑनलाइन दर्ज हो रही हैं शिकायतें


इस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में किस कदर नाराजगी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकेले आरआरबी के इलाहाबाद रीजन के तीन सेंटर पर शुरुआती दो घंटे में ही एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करा दी थीं. हालांकि तकरीबन सभी शिकायतें ऑनलाइन मोड में डिजिटल तरीके से ही दर्ज कराई गई हैं. प्रयागराज के कोरल क्लब में लगाए गए कैंप में आधे दिन में यानी तीन घंटे में सिर्फ एक अभ्यर्थी ही फिजिकल तरीके से कैंप में पहुंचकर ऑफलाइन मोड में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था.


सुबह 11 बजे से दर्ज की जा रही शिकायतें


रेलवे भर्ती बोर्ड के इलाहाबाद रीजन ने इस तरह के कैंप का आयोजन आज से तीन शहरों में शुरू किया है. इलाहाबाद रीजन के तहत आज से प्रयागराज के साथ ही आगरा और झांसी में भी कैंप लगाए गए हैं. प्रयागराज में यह कैंप रेलवे स्टेशन के सिविल लाइंस साइड के नजदीक स्थित कोरल क्लब में लगाया गया है. यहां सुबह 11 बजे से ही दो दर्जन के करीब कर्मचारी व अधिकारी अभ्यर्थियों की शिकायतें व सुझाव सुनने के लिए मौजूद थे. अफसरों को उम्मीद थी कि आज पहले ही दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शिकायत दर्ज कराने के लिए या फिर सुझाव देने के लिए पहुंच सकते हैं. इसी वजह से यहां 8 कंप्यूटर भी लगाए गए थे.


रेलवे द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के सामने रखी गई शिकायतें


यह कैंप रेलवे भर्ती बोर्ड के इलाहाबाद रीजन के तीनों शहरों प्रयागराज, आगरा और झांसी में 16 फरवरी तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक काम करेगा. रोज दर्ज की गई शिकायतों व सुझावों को डे टू डे बेसिस पर रोजाना रेलवे बोर्ड को भेज दिया जाएगा. भर्ती बोर्ड द्वारा इस बारे में गठित की गई हाई पावर कमेटी इन शिकायतों और सुझावों के आधार पर आगे के लिए कोई फैसला लेगी. हाई पावर कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही रेलवे बोर्ड आगे के इम्तिहान के बारे में ऐलान करेगा.


गौरतलब है कि रेलवे द्वारा कराई गई एनटीपीसी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षाओं को लेकर यूपी और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए थे. कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे.प्रयागराज में भी प्रदर्शन के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ था.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, किसानों के वोट को लेकर कही ये बड़ी बात