UP Politics: फलस्तीन के समर्थन में उतरे सपा सांसद जावेद अली, इजरायल को सपोर्ट करने पर पीएम पर साधा निशाना
Israel Palestine Conflict: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने फलस्तीन इजरायल जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी विदेश नीति को बदल दिया है.
"इजरायल की गोद में बैठे हैं पीएम"
सांसद जावेद अली ने फलस्तीन और इजरायल युद्ध को लेकर कहा कि पीएम मोदी न जाने क्यों इजरायल की गोद में जाकर बैठे हैं. जावेद अली ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला.
"पांच राज्यों में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ"
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है. बीजेपी पांचों राज्य में चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के कुशासन त्रस्त हो चुकी है. सपा नेता ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है. तेलंगाना में बीजेपी का एक विधायक था, लेकिन अबकी बार उनका एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा. वहीं मिजोरम को लेकर उन्होंने कहा कि मिजोरम में बिना बीजेपी के सरकार थी और इस बार भी बीजेपी नहीं आने वाली है.
प्रवर्तन निदेशालय को बताया बीजेपी का विंग
सपा सांसद जावेद अली ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर कहा कि ईजी बीजेपी का विंग है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बन गयी हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा पूरे देश में I.N.D.I.A गठबंधन की लहर चल रही है. इस बार बीजेपी केंद्र की सत्ता से बाहर होगी.