Uttar Pradesh: चीन (China) में कोरोना (Corona) विस्फोट से वहां के हालात बेकाबू हो चुके हैं. वहीं अब देश के कई राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बीच कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. जिसके बाद सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने कहा कि कोरोन वोरोना कुछ नहीं है. 


रामगोपाल यादव ने सरकार पर लगाया ये आरोप


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव न सरकार पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहते हैं, इसलिए कोरोना के मामले फैला रहे हैं. इससे पहले सपा सुप्रीमों और पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसे सरकार की साजिश बताते हुए कोरोना से संबंधित तस्वीरों को स्पांसर बताया है. 


कोरोना की तस्वीरों को अखिलेश यादव ने बताया स्पांसर


पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि संभव है कि इन स्पांसर तस्वीरों के जरिये सरकार लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सब कुछ करना है, इसलिए उसे सच बताना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये सच में कोरोना है तो सरकार इसको रोकने के लिए जो पाबंदिया लगाना चाहती है लगाए, साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कोरोना के मरीजों के इलाज कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ही को सारी चीजें करनी है, इसलिए उन्हें सारी बातों को स्पष्ट कर देना चाहिए.  


बीजेपी सांसद ने सपा सुप्रीमों को बताया लापरवाह


सपा सुप्रीमों के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने उन्हें लापरवाह नेता बताया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बहुत फ्रस्ट्रेट (निराश) हो चुके हैं. सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर वैक्सीन को लेकर लागों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने वैक्सीन को लेकर जो अफवाह उड़ाई गई थी, जिसके कारण कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगावाई थी जिससे कई लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri News: कलयुगी पति ने पत्नी को करंट लगाकर मारा, बाद में घर में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा