Sitapur Crime News: रामपुर कलां में बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को मारी गोली, रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार
Sitapur News: रामपुर कलां थाना (Rampur Kala Thana) इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों (Robbers) ने बीसी संचालक (BC Operator) को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा लिया है.
![Sitapur Crime News: रामपुर कलां में बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को मारी गोली, रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार Uttar Pradesh Rampur Kala Thana robber shoot BC operator and abscond with money bag ann Sitapur Crime News: रामपुर कलां में बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को मारी गोली, रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/eeb660cb70ddd0775df55111074d98b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सितापुर के रामपुर कलांं थाना (Rampur Kala Thana) इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों (Robbers) ने संचालक (BC Operator) को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा लिया है. गोली लगने के बाद बी. सी संचालक नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. बैंक मित्र को बिसवां स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ (Lucknow) के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) रेफर किया गया है.
कहां हुई घटना
रामपुर कलां के ग्राम ब्रह्मा पुरवा मजरा सरसा खुर्द निवासी महेश बेटे अरुण अपने भाई पंकज वर्मा के साथ जा रहे थे. वे दोनों बाइक पर सवार होकर ग्राम अमझला में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर जा रहे थे. इसी बीच ग्राम अमझला और पचहत्तर के बीच में अज्ञात बेखौफ असलहा बंद बदमाशों ने अरुण की बाइक को रोक लिया. बाइक रोकने वाले बदमाश ने रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. जब काफी देर बदमाशों और अरुण के बीच में गुथमगुत्था हुई, इसके बाद बदमाशों ने अरुण के पेट में गोली मारकर दी. गोली मारने के बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
क्या बोली पुलिस
इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गोली लगने से घायल बीसी संचालक को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय पहुच गए हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना थाना रामपुर कलां थाना क्षेत्र में हुई है. घटना की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली मौके पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: आजमगढ़ में अखिलेश यादव का CM Yogi पर तंज, कहा- "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे..."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)