UP Covid-19 Cases: यूपी में कोरोना की रफ्तार में हो रहा हर दिन रिकॉर्ड इजाफा, जानिए पिछले 9 दिनों में कितने बढ़े संक्रमण के मामले
UP Covid-19 Cases: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहां पिछले 9 दिनों में यानी 1 जनवरी से 9 जनवरी तक संक्रमण के मामले 20 गुना बढ़ गए हैं.
UP Covid-19 Cases: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार डरा रही है. यहां भी हर दिन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां रविवार को 7 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश का गौतमबुद्धनगर जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां रविवार को 1149 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलो की संख्या 25 हजार 974 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.84 है और रिकवरी रेट 97.2 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 9 दिनों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 गुना बढे हैं. चलिए यहां जानते हैं 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक यूपी में कोरोना का ग्राफ कैसा रहा है.
यूपी में 1 जनवरी से 9 जनवरी तक कोरोना के मामले
- 01 जनवरी- कोरोना के मामले- 383
- 02 जनवरी- कोरोना के मामले- 552
- 03 जनवरी- कोरोना के मामले-572
- 04 जनवरी- कोरोना के मामले- 992
- 05 जनवरी- कोरोना के मामले- 2038
- 06 जनवरी- कोरोना के मामले-3121
- 07 जनवरी- कोरोना के मामले- 4228
- 08 जनवरी- कोरोना के मामले- 6411
- 09 जनवरी- कोरोना के मामले- 7995
यूपी में आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया
बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. आज से पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा यूपी में सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय समेत सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में 10 जनवरी से 16 जनवरी तक फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई हैं. इस दौरान पठन-पाठन ऑनलाइन जारी रखने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें