Snake bite deaths in UP: अभी कुछ समय पहले केरल के एक युवक ने अपनी पत्नी को कोबरे से डसवाकर मार दिया था. अदालत ने कोल्लम के इस युवक सूरज एस कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. सूरज ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी को रात में सोते समय कोबरा सांप से डसवा दिया था.


इस घटना ने बहुत सारे लोगों को चौंका दिया था. कई प्रदेश हैं जहां लोग सांप के डंक से हर साल जान गंवा देते हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस सूची में सबसे ऊपर पश्चिम बंगाल का नाम है, दूसरे स्थान पर ओडिशा और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. यही नहीं पश्चिम बंगाल में सर्पदंश के कुल मामलें तो सबसे अधिक हैं ही साथ ही सर्प दंश से सबसे अधिक मौतें भी यही हुई हैं.


सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी –


सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलीजेंस (सीबीएचआई) ने इसे लेकर पिछले साल आंकड़े शेयर किए थे. आंकडों के अनुसार साल 2016 से 2018 के बीच यानी तीन साल में पश्चिम बंगाल में सर्पदंश से सबसे अधिक 609 मौतें हुईं. इसमें भी लगभग 203 डेथ हर साल हुईं. इसी समयावधि में ओडिशा में 365 लोगों की मौत सांप के काटने से हुई और उत्तर प्रदेश में कुल 259 लोग इन तीन सालों में सांप के काटने से मरे.


नॉर्थ-ईस्ट है सबसे सुरक्षित –


सांपों के मामले में नॉर्थ ईस्ट एरिया सबसे सेफ माना जाता है. यहां के असम, मिजोरम और नागालैंड में सर्पदंश से एक भी डेथ नहीं हुई. जबकि अरुणाचल प्रदेश और मणीपुर में एक-एक डेथ हुई. इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस टाइम पीरियड में कुल सात डेथ हुई.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत


Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास