UP Power Crisis: यूपी में बिजली संकट से मिलने लगी राहत, मंत्री बोले- सरकार की कोशिशों से सामान्य हो रहे हैं हालात
UP Electricity News:मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ''कई स्थानों में बीच में कोयले की कमी हुई थी लेकिन अब सामान्य हो गया है और हम सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर ज्यादा बिजली देनी की कोशिश कर रहे हैं.
![UP Power Crisis: यूपी में बिजली संकट से मिलने लगी राहत, मंत्री बोले- सरकार की कोशिशों से सामान्य हो रहे हैं हालात Uttar Pradesh Relief from power cut reduced after supply of coal to power plants ANN UP Power Crisis: यूपी में बिजली संकट से मिलने लगी राहत, मंत्री बोले- सरकार की कोशिशों से सामान्य हो रहे हैं हालात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/ba426b49f63880a9dea64806cfda265a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Power News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रही बिजली की कटौती (Power Crisis) से अब लोगों को राहत मिलने लगी है. प्रदेश की योगी (Yogi Adityanath) सरकार के लगातार प्रयासों से अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है. कल यानी सोमवार को राज्य में बिजली की कटौती में कमी आई और ज्यादातर इलाकों में हालात ठीक रहे, जिसकी वजह से आमजन ने भी राहत की सांस ली.
मंत्री ने क्या कहा
प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, ''बिजली की सप्लाई बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कई स्थानों में बीच में कोयले की कमी हुई थी लेकिन अब सामान्य हो गया है और हम सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर ज्यादा बिजली देनी की कोशिश कर रहे हैं.
बिजली की सप्लाई बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कई स्थानों में बीच में कोयले की कमी हुई थी लेकिन अब सामान्य हो गया है और हम सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर ज़्यादा बिजली देनी की कोशिश कर रहे हैं: बिजली संकट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना pic.twitter.com/yJKDuFzmmm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
क्यों हुई थी कमी
बता दें कि राज्य में अधिक गर्मी बढ़ने से जहां एक तरफ बिजली की मांग बढ़ गई थी तो वहीं दूसरी तरफ बिजली उत्पादन करने वाले पावर प्लांट में भी कोयले की भारी कमी हो गई थी. इसकी वजह से राज्य में बहुत अधिक बिजली की कटौती होने लगी थी. बिजली की खपत और मांग बहुत अधिक बढ़ गई थी.
केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का दावा- बुंदेलखंड में 2017 के बाद किसानों ने नहीं की आत्महत्या
कैसे हो रही स्थिति सामान्य
अब बिजली संयंत्रों को कोयले की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में होने लगी है जिसकी वजह से ये संकट कम हो रहा है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन को कई जगहों से अतिरिक्त बिजली मिलनी शुरू हो गई है. कल यानी सोमवार को रोस्टर के मुताबिक सप्लाई की गई. इसका कारण 2000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलना था. बॉयलर लीकेज से बंद हरदुआगंज से भी अब उत्पादन शुरू हो गया. हालांकि कुछ हिस्सों में तकनीकी समस्या के कारण यह संकट बना रहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)