(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Corona Update: यूपी के 15 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 182 लोग कोरोना की चपेट से बाहर भी निकल गए हैं.
Uttar Pradesh Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 154 मामले सामने आए. इनमें से सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर (Guatambuddha Nagar) से सामने आए हैं. वहीं, अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 182 मरीजों कोविड-19 से मुक्त हो गए हैं. 15 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी है.
वहीं, नए मामलों में सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर में 72, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 14, आगरा में 5 और प्रयागराज में 4 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या फिलहाल 1,145 है जिनमें से सबसे अधिक मामले गौतमबुद्ध नगर में हैं. सक्रिय केस में 419 मामले गौतमबुद्ध नगर, 227 गाजियाबाद, 104 लखनऊ, 38 वाराणसी और 18 प्रयाग राज में हैं. वहीं, राज्य के 15 जिलों में कोई भी मामले नहीं हैं.
Azam Khan News: आजम खान के लिए मुसीबत बना 2014 में दिया बयान, अब सुल्तानपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मीडिया को जारी बयान में राज्य के मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''पिछले 24 घंटों में 1,07,230 सैंपल की जांच की गई. अब तक राज्य में 11,28,51,384 सैंपल की जांच हो चुकी है.'' बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोविड के कुल 20,77,717 मामले सामने आए जिनमें 23,513 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
यह भी पढ़ें-
UP: 'बीजेपी सरकार ने एम्बुलेंस सेवा चालकों को किया दाने-दाने को मोहताज,' अखिलेश यादव का आरोप