UP Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आज हर काम के लिए चाहे फिर स्कूल हो या कॉलेज या कोई भी सरकारी कार्य हो या फिर पासपोर्ट ही क्यों ना बनवाना हो सब जगह बर्थ सर्टिफिकेट की जरूत पड़ती है.  इस सर्टिफिकेट के जरिए राज्य के निवासी कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि यूपी में बर्थ सर्टिफिकेट राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है. चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश में बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवाया जा सकता है और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.


ऑनलाइन घर बैठे बनवाया जा सकता है बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट 
बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट को अब घर बैठे ही ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है. ये प्रक्रिया बहुत आसान है और इससे समय की बचत भी होती है. गौरतलब है कि बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है. या फिर ऑफलाइन इसे आप नगर निगम या पंचायत ऑफिस से बनवा सकते हैं.


यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत और क्या है पात्रता



  • आवेदक यूपी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.

  • माता-पिता का आधार कार्ड

  • पते का सबूत

  • मोबाइल नंबर

  • माता-पिता का प्रोफेशन तथा पता

  •  जन्म तिथि

  •  पासपोर्ट साइज फोटो


यूपी के निवासी बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन



  • उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट e-nagarsewaup.gov.in पर जाना होगा

  • अब यहां बर्थ सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक कर दें 

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. ऐसा करते ही एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.

  • फॉर्म पर आपको अपनी सारी जानकारी सही से भरनी है. 

  • फॉर्म भरते ही आपकी एक आईडी बन जाएगी. इस आईडी का मैसेज आपके मोबाईल नंबर पर आएगा. 

  • इसी मैसेज के बेस पर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट कर अपने अकाउंट में जा सकते हैं. 

  • आपके ऑनलाइन अकाउंट में जाते ही बर्थ सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखेगा

  • . बर्थ सर्टिफिकेट फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट का ऑप्शन क्लिक कर दें. 

  • ऐसा करते ही आपका फॉर्म जमा हो चुका है. 

  • आपके दिए गए मोबाईल नंबर पर इसका कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा. अब समझ लें कि जल्द ही आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


अपर्णा यादव ने राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Coronavirus Update: यूपी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई धड़कनें, गाजियाबाद-नोएडा में सबसे बुरा हाल