(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बड़ा एलान किया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि क्या सपा गठबंधन में तकरार बढ़ेगी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (Bypolls Resulth 2022) के बाद अब हर दल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में लग गया है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में उपचुनाव में मिली हार के बाद बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब गठबंधन की पार्टी सुभासपा के ओर से एक बड़ा एलान किया गया है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ये एलान किया है.
सुभासपा प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी 2024 में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम घोसी, लालगंज, अंबेडकरनगर, सलेमपुर और आंवला सीट पर लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेंगे. ऐसे में अब कयासों का दौर तेज हो गया कि क्या इस एलान के बाद सपा उनको ये पांच सीटें देने पर राजी हो जाएगी या फिर दोनों दलों के रास्ते अलग हो जाएंगे.
गठबंधन पर क्या बोले
इसी क्रम में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या वे समाजवादी पार्टी से गठबंधन बनाए रखेंगे. इसपर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि तो कहां जाएंगे. आप लोग ही बताएं, आप लोग सवाल करते हैं. आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में भी यही सवाल पूछा था. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी सुभासपा का गठबंधन सपा के साथ जारी रहेगा.
हालांकि उपचुनाव के परिणाम को लेकर सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव ने 2022 की गलतियों से कोई सीख नहीं ली. उन्होंने एक बार फिर से आखिरी वक्त में प्रत्याशी का एलान करने की गलती दोहरा दी है. हमने आजमगढ़ में बारह दिन सभा की और वो एसी में बैठे रहे. अखिलेश यादव को संगठन को साथ लेकर चलने की आदत डालनी चाहिए."
ये भी पढ़ें-