Bijnor News: बिजनौर में सिंचाई विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल उस वक्त खुल गई जब नवनिर्मित सड़क का शुभारम्भ करने पहुंची बीजेपी विधायक सुची चौधरी ने सड़क पर नारियल तोड़ा, तो नारियल तो नहीं टूटा लेकिन सड़क जरूर टूट गई. इस नाजारे को देखने के बाद विधायिका ने खूब नाराजगी जताई और अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गईं. इसके बाद पीडब्लूडी के अफसरों ने सड़क की सेम्पलिंग की है. तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया है.
सड़क का शुभारम्भ करने पहुंची थी बीजेपी विधायिका
बीजेपी के नारे ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ को पलीता लगा रहे है बिजनौर जिले के सिंचाई विभाग के अफसर और ठेकेदार. दरअसल हलदौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अजीजपूरा में बिजनौर सदर विधायिका सुची चौधरी की विधानसभा इलाके में सिंचाई खंड विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 38 हजार की लागत से नहर की पटरी पर साढ़े 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था और विभाग में सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग के अफसरों ने सदर विधायक सुची चौधरी को सड़क का निर्माण के शुभारम्भ के लिए बुलाया.
धरने पर बैठीं सुची चौधरी
वहीं जब सदर विधायिका सुची चौधरी भी अपने लाव लश्कर के साथ सड़क का शुभारंभ करने मौके पर पहुंचीं तो और जैसे ही उन्होंने सड़क पर नारियल पटका तो नारियल टूटने की जगह सड़क टूट गई. नारियल से सड़क टूटने के बाद विधायिका आग बबूला हो गईं और विभाग के कर्मचारियों पर घटिया सामग्री लगाने और घोटाले का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गईं.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर फिर बोला हमला, कहा- मैं झूठे वादे नहीं करता