Cm Yogi Visit Basti: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर को बस्ती दौरे पर रहे. जिनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने खासी फुर्तीली से काम किया ताकि हकीकत सामने न आ जाए. शहर की तमाम सड़कों को रातों-रात मरम्मत किया गया. बताया गया जिस सड़क से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा वह सड़क पिछले दस वर्सों से बदहाली के आंसू बहा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने रातों-रात सड़क का मरम्मत कार्य पूरा करवा दिया.


आए दिन होती हैं सड़क दुर्घटनाएं
बस्ती की जनता वर्षों से खराब सड़कों का दंश झेल रही है. भारी भरकम टैक्स चुकाने के बावजूद जनता को चलने के लिये ठीक ठाक सड़कें नहीं मिलती हैं. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदारों के आंख पर ऐसी पट्टी बंधी है कि वे इन हालातों को भी अमृतकाल बता रहे हैं.


अधिकारियों ने कहा 15 दिन में काम होगा पूरा
जब इस मामले को लेकर जिला अधिकारी अंद्रा वामसी से बात की और जानना चाहा कि आखिर क्या कारण है कि सड़क का काम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक ही किया गया तो डीएम ने बताया कि सड़क निर्माण का जो काम हुआ है वो प्रथम चरण का है, यानी स्टेशन रोड का निर्माण पूरा किया जाना है, और पहले से ही यह सड़क नगर पालिका के द्वारा पास है. जिसका निर्माण कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग को करना है. इस क्रम में पहले चरण का काम करते हुए पीडब्ल्यूडी ने होटल प्रकाश तक सड़क का काम करवा दिया है बाकी बची सड़क का काम अगले 15 दिन में निश्चित तौर पर करवा दिया जाएगा.


सीएम योगी आर्य समाज के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि आर्य समाज द्वारा आयोजित 50वीं वार्षिक उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम के आगमन से पहले एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मियों की मंगलवार को बैठक की थी. एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था समेत आमजन को किसी भी तरह की दिक्कत न होने का पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था. 


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे