UP Roadways Bus Fare Hike: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) महंगा हो गया था. इस वजह से अब प्रदेश में रोडवेज बसों (Roadways Buses) में सफर करना भी महंगा हो गया है. गौरतलब है कि परिवहन निगम (Transport Corporation) नें लगभग सभी रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों के किराए (Fare) में इजाफा कर दिया है. वहीं किराया बढ़ाए जाने से पहले से महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ गया है.
परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का कितना बढ़ाया है किराया?
बता दें कि परिवहन निगम ने ज्यादातर रूट पर चलने वाली सभी बसों के किराए में बढ़ोतरी की है. निगम द्वारा किराए में 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक का इजाफा किया गया है. गौरतलब है कि चाहे परिवहन निगम की साधारण बस हो या फिर एसी बसें सभी का किराया बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ यूपी में रोडवेज बसों में सफर करना महंगा हो गया है.
किराया बढ़ाए जाने पर यात्रियों का क्या कहना है
वहीं किराया बढ़ाए जाने पर लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर मौजूद तमाम यात्रियों का कहना है कि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ा है. वही कैसरबाग बस अड्डे के एआरएम का कहना है कि जिन रूट पर टोल कम है वहां एक से ₹2 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जिन रोड पर टोल ज्यादा है वहां ₹10 तक किराया बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें