Up Rojgar Mela 2021: उत्तर प्रदेश में युवाओं को अब रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. दरअसल यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिलावाने के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस- वे प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्रों में 13 और 14 नवंबर को करेंगे.  


13 और 14 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला


नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि, जनपद के किसान ये शिकायत करते रहे हैं कि उनकी जमीन लेकर यहां पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई, लेकिन उनके बच्चों को यहां के उद्योगों में नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 33 ए स्थित शिल्प हाट में 13 और 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करेगा.


किसानों के बच्चों को मिलेगा रोजगार


त्रिपाठी ने कहा कि ये इस तरह का पहला आयोजन है, जहां तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले के उद्देश्य नियुक्ति करने वालों और रोजगार के इच्छुक युवाओं के बीच संवाद करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से किसानों के बच्चों और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इससे स्थानीय लोग भी काफी खुश होंगे.


ये भी पढ़ें-


गाजियाबाद: प्रदूषण फैलाने वालों पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई शुरू की, 10 लाख से 25 लाख तक का लगा रही जुर्माना


NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक