Students Portest In Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए संयम की अपील की है.  


डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट में कहा- 'प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.  दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी.  छात्रों से संयम की अपील है.  विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे.  जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है.'



प्रियंका की अपील- शांतिपूर्ण ढंग से अपना पक्ष रखें छात्र
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में हुई लाठीचार्ज की घटना पर सरकार को घेरा है.  प्रियंका ने सिलसिलेवार ट्वीट में सरकार से सवाल पूछे और कहा कि पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए.  कांग्रेस नेता ने कहा- 'रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत  दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए.'



प्रियंका ने कहा- गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए. विरोध प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए.  कांग्रेस नेता ने प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना पक्ष रखें.  उन्होंने कहा- 'प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है. शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए.'



अखिलेश बोले- हम छात्रों के साथ
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी.   उन्होंने कहा- 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है.  भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा.  सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'


गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले मंगलवार को प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. छात्रों पर आरोप है कि वह RRB-NTPC परीक्षा में मामले में आंदोलन कर रहे थे और रेलवे ट्रैक बाधित किया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच जारी है.


Prayagraj: छात्रों पर लाठीचार्ज मामले को लेकर बैकफुट में पुलिस, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उपद्रवी छात्रों पर भी मामला दर्ज


RRB-NTPC Result: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए अबतक की बड़ी बातें