Shamli Checking Campaign: गाज़ियाबाद में एक स्कूल बस में छात्र के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद शामली प्रशासन सक्रिय हो गया है. इस मामले में आरटीओ मुंशीलाल खुद तपती गर्मी में खड़े होकर चेकिंग अभियान चलाया और सभी स्कूली बसों की फिटनेस को चेक किया. इस दौरान 4 स्कूली गाड़ियों को सीज कर कोतवाली भेज दिया गया.


चेकिंग अभियान के तहत कई गाड़ियां हुई सीज


शामली में आज एआरटीओ के नेतृत्व में विजय चौक, फव्वारा चौक पर विभिन्न वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया. आरटीओ मुंशीलाल खुद इस अभियान के तहत गाड़ियों को चेक किया गया. इसमें विशेष रूप से स्कूली बसों की फिटनेस को जांचा परखा गया. जांच में स्कूली बस के अंदर सुरक्षा के इंतजाम, बसों के अंदर मानक से अधिक छात्रों को ना बैठाना, शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना शामिल किया गया. इस चेकिंग अभियान के दौरान 4 से अधिक गाड़ियों को सीज किया गया और बाकी का चालान किया गया. जांच के दौरान कई गाड़ियों में फिटनेस के कागज नहीं मिले और कुछ गाड़ियों में ड्राइवर के द्वारा सीट बेल्ट का भी प्रयोग नहीं किया गया. एआरटीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद स्कूली बस चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.


Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई


गाइडलाइंस का पालन ना करने वालों पर हुई कार्रवाई


इस संबंध में एआरटीओ का कहना है कि स्कूली बसों के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन ना किए जाने और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर इस तरह की कार्रवाई की गई है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा. इसमें 4 गाड़ियों को सीज किया गया है. इसके अलावा चेकिंग में ये भी सामने आया कि जो छोटी गाड़ियां हैं जिसमें सिर्फ 9 बच्चों को बैठाया जा सकता है. उसमें 15-15 बच्चों को बैठाया गया था. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


UP News: ABP Ganga की खबर का असर, CM Yogi का निर्देश, 'शासकीय कार्यों से दूर रहें मंत्रियों के परिवार'