Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो शटर काट कर चोरी करने के में एक्सपर्ट हैं. पुलिस के जरिये पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज, अक्षय, अंकित और आशीष के रूप में हुई है. यह सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे. जहां ये अगस्त 2021 से लगातार बाजारों से दुकानों के शटर फाड़ कर चोरियां कर रहे थे, इसी दौरान इन्होंने मोरगंज (Morganj) से आठ लाख की चोरी भी की थी.


क्राइम पेट्रोल देखकर बनाते थे चोरी का प्लान


गिरफ्तार आरोपियों में से एक पंकज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वह एक मामले में जेल पहुंचा तो वहां बैरक नंबर 3 में उसकी मुलाकात जेल में बंद अक्षय, अंकित और आशीष के साथ हुई. वहीं से चारों ने साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया. आरोपी पंकज ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल यह सीखा कि एक साथ कैसे शटर काट कर चोरी की जाती है, जेल से बाहर आने के इसी स्टाइल में मोरगंज से आठ लाख रुपये उड़ाये थे.


पुलिस ने कहा, कई चोरियों में शामिल था गैंग


इन शातिर चोरों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एसओजी की मदद से चारों को जुबली पार्क के पास से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से दो तमंचे, लोहे की रॉड, बाइक, एक्टिवा स्कूटर बरामद हुआ है. इसके अलावा उनके कब्जे से चोरी का कुछ सामान भी मिला है. पुलिस के अनुसार यह चारों अगस्त 2021 से लगातार चोरी कर रहे थे. शटर फाड़ने में इन्हें महारत हासिल थी. बीते साल इसी गैंग ने मोरगन में परचून व्यापारी के यहां शटर काट कर लाखों रुपये की चोरी की थी, इसके अलावा इनकी गिरफ्तारी से कई और चोरियों का पर्दाफाश हुआ है.


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित


एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पंकज जो कि माता गढ़ का रहने वाला है, इस पूरे गैंग का लीडर है. उन्होंने बताया कि उसी ने क्राइम पेट्रोल की वीडियो देखने के बाद शटर काटना सीखा था. पंकज ने जेल में अपराधियों के साथ मिलकर प्लानिंग के बाद एक के बाद एक कई चोरियां कीं. एसएसपी ने इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का सम्मान करने की भी घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:


'CM...CM...CM...', 2024 के विकल्प पर क्या बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव?