(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saharanpur News: सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची पुलिस, कहा- सरेंडर कर दो नहीं तो तोड़ देंगे घर
उत्तर प्रदेश के सहारपुर में पुलिस गैंगरेप के आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंच गई. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो शुक्रवार को उनके घर पर बुल्डोजर कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर: उतर प्रदेश में पुलिस रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते सहारनपुर (Saharanpur) जिले में थाना चिलकाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों के घरों पर बृहस्पतिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई. पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार तक आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो दोनों के घरों पर बुलडोजर चला दिया जायेगा. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने दी ये चेतावनी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व दो युवकों ने एक नाबालिक किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया था. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवक फरार हैं जबकि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गुरुवार को दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर पहुंच गया और चिलकाना प्रभारी ने ढोल बजवाकर यह चेतावनी दी कि यदि कल तक दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो ये बुलडोजर उनके घरों पर चलाते हुए उनके घरों को नेस्तनाबूत कर दिया जायेगा.
यूपी में महिला अपराध के खिलाफ पुलिस हुई सख्त
गौरतलब है कि योगी सरकार 2.0 में पुलिस फुल फॉर्म में नजर आ रही है. महिला अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाते हुए रेप के आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. हालांकि पहले पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई है ताकि आरोपी खुद आत्मसमर्पण कर दें. अगर फिर भी आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उनके घरों पर बुल्डोजर की कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि यूपी में माफियाओं के घरों पर भी बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव से शिवपाल की नाराजगी की क्या हो सकती हैं असल वजह, जानिए