UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कुछ टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित किए जा रहे ओपिनियन पोल्स को तत्काल प्रभाव से बैन किये जाने की मांग की है. मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में पार्टी ने कहा है कि इस तरह के ओपिनियन पोल आचार संहिता यानी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हैं और वोटरों को प्रभावित करते हैं.


यूपी सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र


बीते दिन समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के यूपी मुखिया नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है आखिरी चरण के चुनाव 7 मार्च को होंगे वहीं वोटो की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बीच कुछ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं, जोकि आचार संहिता का उल्लंघन करता है और वोटरों को भ्रमित करता है, साथ ही चुनाव को प्रभावित करता है. पत्र में पार्टी मुखिया पटेल ने कहा कि इसी को देखते हुए ऐसे ओपिनियन पोल्स को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए.


भाजपा ने बताई अखिलेश की हताशा


सपा के लिखे पत्र पर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बौखलाहट का नतीजा है, जो चुनाव के पहले ही हार मान चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कभी अखिलेश आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं, कभी वह डिजिटल कैंपेन में अपनी कमजोरी का रोना रोते हैं. अब वह सर्वे को रुकवाना चाहते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ओपिनियन पोल्स के बैन होने के बाद भी समाजवादी पार्टी खुद को हार से नहीं बचा पाएगी.


यह भी पढ़ें-


यूपी चुनाव से पहले मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर सिंह पर लगा रही हैं मारपीट का आरोप


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप