Yasar Shah Reaction On Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन-इजराइल इलाके में हिंसा की नई लपटें उठने लगी हैं. आकंड़ों के मुताबिक अब तक इजराइल में कम से कम 300 लोगों की मौत हुई है जबकि 1590 लोग घायल हुए हैं. वहीं हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में 232 मौतें हुई हैं और 1790 लोग घायल हुए हैं. अब इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर सपा नेता यासर शाह (Yasar Shah) की प्रतिक्रिया है आई है. जिसके बाद अब सियासी बवाल मचना तय है.


सपा नेता यासर शाह ने क्या कहा
सपा नेता यासर शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे. इसके बाद भी भक्त अगर फिलिस्तीन के खिलाफ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं. तो हम भी फिलिस्तीन के साथ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं.’



मुस्लिम देशों ने क्या कहा?
इजराइल में हमास के हमले के बाद सबसे पहले सऊदी अरब की प्रतिक्रिया सामने आई. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे फिलिस्तीनी गुटों और इजरायली कब्जे वाले इलाके की वजह से हो रही हिंसा के अलग-अलग मोर्चों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सऊदी अरब ने कहा, "हम इजराइल को लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों के उनके 'वैध' अधिकारों से वंचित करने को देखते हुए हालिया स्थिति को लेकर चेतावनी देते रहे हैं."


जापान ने की शांति की अपील
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट कर कहा कि इजराइल के ऊपर गाजा से हमास और अन्य फलस्तीनी चरमपंथियों के जरिए हमला किया गया. जापान उन हमलों की कड़ी निंदा करता है जिनकी वजह से निर्दोषों को नुकसान हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों के जरिए कई लोगों के अपहरण की खबर है जापान ऐसे कामों की कड़ी निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई का आग्रह करता है. जापान गाजा में हताहतों की संख्या को लेकर भी काफी चिंतित है. सभी संबंधित पक्षों को अधिकतम संयम बरतना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Seema Haider News: क्या सचिन को छोड़ने वाली है सीमा हैदर? दोनों के बीच इस बात को लेकर हुई लड़ाई!