Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी के पोस्टर शहर में लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पैगंबर पर  टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है और अब उनकी गिरफ़्तारी की मांग तेज़ हो गयी है.


नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग 


नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग वाले पोस्टर संभल में लगाए जाने से पुलिस सतर्क हो गयी और उसने पोस्टर लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कानपुर की घटना को लेकर शहर में कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक माहौल ख़राब करने के लिए पोस्टर लगाये थे जिनकी पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कासिम अली और हाफिज हिलाल रज़ा को गिरफ्तार कर लिया है और सभी पोस्टरों को कब्जे में ले लिया है. 


संभल में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग वाले पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर देने से माहौल ख़राब होने की आशंका के चलते पुलिस ने पोस्टर छापने और लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके एक साथी की पुलिस को अभी तलाश है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी माहौल ख़राब करने की छूट नहीं दी जाएगी.


पुलिस साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर नज़र बनाये हुए है. पुलिस ने कोतवाली संभल में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


इसे भी पढ़ें:


Balrampur News: बलरामपुर में तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मां भी थी साजिश में शामिल


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट